Sidhi news: तालाब बनी सड़क स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीण भी परेशान

Sidhi news: तालाब बनी सड़क स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीण भी परेशान
सीधी. जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत ग्राम बरिगवां के लिए हर बरसात आफत बनकर आती है। गांव की मुय सडक़ इन दिनों पानी में डूबी हुई है और यह हालत स्कूली बच्चों के लिए रोज का संकट बन चुकी है। नदी जैसी इस जलमग्न सडक़ से नन्हे मासूमों को रोज जान हथेली पर रखकर स्कूल जाना पड़ रहा है। गांव के 8 वर्षीय छात्र सैश पटेल ने बताया, हम एक महीने से इसी रास्ते से निकल रहे हैं। कई बार फिसलकर गिर चुका हूं, कपड़े और किताबें भीग जाती हैं। यह अकेले सैश की नहीं, पूरे गांव के बच्चों की रोज़मर्रा की परेशानी है। स्थानीय निवासी राजा राम प्रजापति ने बताया, करीब तीन साल पहले पंचायत ने नाली निर्माण का कार्य शुरू किया गया था, लेकिन कुछ समय बाद काम अधूरा छोड़ दिया गया। तब से हर साल बारिश में यही हाल होता है। कई बार लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं। गांव के लोग बताते हैं कि जलभराव की समस्या को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
यह समस्या मेरे संज्ञान में लाई गई है, इस संबंध में सरपंच-सचिव सहित जनपद के अधिकारियों से चर्चा कर समस्या का निराकरण कराया जाएगा। धर्मेंद्र सिंह परिहार, जनपद अध्यक्ष सीधी