सिंगरौली। सीधी-सिंगरौली नेशनल हाईवे-39 की हालत चंद महीनों में ही बदहाल हो गई है। जगह-जगह खाईनुमा गड्ढे बन जाने से यात्रा करना बेहद जोखिम भरा हो गया है। हालात ये हैं कि छोटे वाहन इन गड्ढों में समा जा रहे हैं और बारिश में पानी भरने से हादसों का खतरा और बढ़ गया है। लापरवाही के चलते सड़क का निर्माण कार्य तय समय में पूरा नहीं हो पाया। अब भाजपा नेताओं के दावों के बावजूद सड़क अधूरी और खस्ताहाल बनी हुई है।
बीते शुक्रवार देर शाम झुरही तिराहा पर गड्ढे में गिरकर मोटरसाइकिल सवार अनिल यादव (28) की मौत हो गई। पीछे से आए ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने रात एक बजे तक चक्काजाम कर हाईवे को ठप कर दिया। टीआई कपूर त्रिपाठी की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में जिले के दौरे में कहा था कि एनएच-39 का फिर से टेंडर किया जाएगा। यह तीसरी बार टेंडर होगा, पहले गैमन इंडिया और फिर टीबीसीएल कंपनियां काम पूरा करने में नाकाम रहीं। 85 किलोमीटर लंबी यह सड़क हादसों का कारण बनती जा रही है।
बाइक से भी कम कीमत में लॉन्च हुई Maruti’s premium car , लग्जरी फीचर्स के साथ मिलेगा 34kmpl का माइलेज