सिंगरौली

SINGRAULI NEWS : राजा भैया बहुउद्देशीय विकास समिति द्वारा नवांकुर सखी हरियाली महोत्सव कलश यात्रा का आदर्श ग्राम रजनिया मे हुआ आयोजन

सिंगरौली- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद अध्यक्ष पदेन मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम डा.मोहन यादव के मार्गदर्शन मे प्रदेश के प्रत्येक ब्लाक मे महिलाओ को प्रकित से जोड़ने का कार्यक्रम को लेकर नवांकुर संस्थाओ द्वारा चयनित आदर्श ग्रामों मे किया जा रहा है उसी के तहत जिले के देवसर विकासखंड मे निवास सेक्टर के अंतर्गत चयनित आदर्श ग्राम पंचायत रजनिया मे नवांकुर संस्था राजा भैया बहुउद्देशीय विकास समिति निगरी द्वारा विधिवत तय रूप रेखा के अनुसार नवांकुर सखी हरियाली महोत्सव कलश यात्रा वृक्षारोपण कार्यक्रम कराया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष रजनिया सुरेन्द्र सिंह,विशिष्ट अथिति के रूप में अनुसूचित जन जाति महामंत्री बी बी सिंह मरकाम।

SINGRAULI NEWS : गौरव पाण्डेय होंगे सिंगरौली एसडीओपी, मोरवा एसडीओपी निवाड़ी पहुंचे

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ग्राम प्रधान प्रियंका सिंह,जन अभियान परिषद के ब्लाक समन्यवक प्रभुदयाल दाहिया,कुशल मंच संचालन कर रहे मंडल महामंत्री सुरेश साहू,मंडल उपाध्यक्ष राजमिनिस्टर यदाव,पंचायत सचिव सुक्सेन साहू,रोजगार सहायक संतोष सिंह कुशराम के उपस्थति में कार्यक्रम हुआ। जिसमे सर्वप्रथम भारत माता के प्रतिमा पर पूजा अर्चन के बाद अतिथिओं का स्वागत उद्बोधन हुआ, साथ ही साथ उपस्थित नवांकुर सखिओं को कार्यक्रम की विशेषता के बारे बतया गया इसके बाद नवाकुर सखियों द्वारा गाजे बाजे के साथ पेड़ के साथ कलश यात्रा निकाल कर प्रकित संरक्षण पर्यावरण सुरक्षा वृक्षारोपण का संदेश दिया, साथ ही साथ उपस्थिति कार्यक्रम मे नवांकुर सखियों को दस दस पौधे व आई कार्ड वितरित किये गये है और उन्हे विधिवत बताया गया की जों पौधे दिया जा रहा उन्हे आप अपने खेतो मे अपने घरों मे जन्मदिन सालगिरह इत्यादि शुभ अवसरो पर रोपित कर के उन्हे बच्चों की तरह पालन पोषण भी करना हैं।

एक पेड़ सौ पुत्र समान

 

SINGRAULI NEWS : रामलीला मैदान में सामूहिम रूद्राभिषेक कार्यक्रम का हुआ आयोजन ,सावन सोमवार पर सिंगरौली के बैढ़न में 31 परिवारों ने किया अनुष्ठान

मंडल अध्यक्ष श्री सिंह ने अपने उद्बोधन कहा की एक पेड़ मां के नाम के वृक्षारोपण हर व्यक्ति करना चाहिए,एक पौधारोपण कर हम उसको अच्छे से देख भाल कर ले तो समझो एक पौधा सौ पुत्र के समान माना है।उक्त कार्यक्रम में बी बी सिंह मरकाम ने उपस्थित नवांकुर संस्थाओ को पर्यावरण संरक्षण को लेकर विस्तृत जानकारी दी। वही ग्राम प्रधान ने नवांकुर संस्थाओ को व मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की यह बार ऐसा एतिहासिक कार्यक्रम देखने को मिल रहा जो पर्यावरण के क्षेत्र मे नवांकुर सखिओ के मध्यम व जन सहयोग से निश्चित ही पर्यावरण संरक्षण कारगर साबित होगा मै अपने ग्राम पंचायत की योर सरकार व समस्त कार्यक्रम आयोजक को धन्यावाद देती हूं। कार्यक्रम मे अभार ब्लाक समन्यवक प्रभुदयाल दाहिया के द्वारा आये हुए सभी अथिति यों का किया गया।इस दौरान नवांकुर संस्था से कार्यक्रम समन्वयक शिवप्रसाद साहू,द्वारिका प्रसाद कुशवाह,पूर्व सरपंच मुलायम सिंह,प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष/सचिव रामाधार विश्वकर्मा,राजेश सिंह,आगनबाड़ी कार्यकर्ता,परामर्श दाता कल्पना गुप्ता,राधेश्याम जयसवाल,पंच व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button