सिगरौली- सरई तहसील अंतर्गत महुआ गांव समिति एवं निवास समिति मे खाद की बडी किल्लत है।महंगे दामो मे किसान खाद लाइसेंससी दूकानदारों से खरीदने को मजबूर है। किसानो का कहना है की इस समय खेतो मे रोपाई का काम चल रहा है और खाद की अति आवश्यक है किन्तु मिल नही रहा,मजबूर होकर लाइसेंस युक्त दुकानों से महंगे दामो मे खरीदना पड रहा है। किसान रमाकांत कुशवाहा ने की 17 सौ रुपए मे एक बोरी डीएपी खाद और 370 रुपए मे एक बोरी यूरिया खाद महुआ गाव राम प्रकाश के दूकान से खारीद कर लाया हूं।
SINGRAULI NEWS : गौरव पाण्डेय होंगे सिंगरौली एसडीओपी, मोरवा एसडीओपी निवाड़ी पहुंचे
बताया तो यह भी जा रहा कि निवास महआ गांव में लाइसेंस सुधा दुकानदार खुलेआम किसानो को लूट रहे है। लम्बे समय से खाद कालाबाजारी का धंधा महुआ गांव व निवास मे चल रहा है। आज तक ना कोई कार्यवाही होई ना ही किसी किसान को सही रेट पर यूरिया खाद एवं डीएपी खाद मिला,सूत्र तो बता रहे है कि सहकारी समिति महुआ गांव एवं निवास यूरिया डीएपीं की खाद हमेशा किल्लत बना रहता है। खाद आता है गिन चुन किसानो को दिया जाता बाकी का यूरिया डीएपी सीधे-सीधे व्यापारियों के हाथ बिक्री कर दी जाती है। जिसकीं शिकायत ग्रामीणों ने आनलाइन की है किन्तु आज तक किसानो को सही रेट पर ना तो खाद मिला,ना ही उन्हें न्याय मिला।