प्राथमिक, माध्यमिक, हायरसेकन्ड्री विद्यालय भवनो की जाच कर पालन प्रतिवेदन देवेः-कलेक्टर
डायरिया बिमारी के रोकथाम हेतु अभियान चलाकर कार्य करने का दिए निर्देश
सिंगरौली 28 जुलाई 2025/ प्राथमिक, माध्यमिक हायरसेकन्ड्री विद्यालय भवनो का जॉच कर समय सीमा के अंदर पालन प्रतिवेदन देवे तथा यदि भवन जर्जर हो या अन्य सुधार की आवश्यकता हो तत्काल कराया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही जिले में बर्षात के पानी से डायरिया जैसी बिमारी पनपने ना पाये इसके लिए अभियान चलाकर कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जाये उक्त आशय का निर्देश समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के द्वारा संबंधित विभागो के अधिकारियो को दिया गया।
बैठक में समीक्षा करते हुयें कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्रो में गठित टीम को इस आशय का निर्देश देवे कि विद्यालयो एवं छात्रावासो के साथ साथ उचित मूल्य के दुकानो, आगनवाड़ी केन्द्रो का निरीक्षण कर वास्तु स्थिति का पालन प्रतिवेदन देवे। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि गठित टीम प्रातः 10ः30 बजे एवं शायं 3 बजे विद्यालयो का निरीक्षण करे। वही जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी विद्यालय निर्धारित समय पर प्रारंभ हो छात्रो की उपस्थिति शत प्रतिशत रहे। एवं उन्हे गुणवत्तायुक्त मध्यान भोजन प्राप्त हो साफ सफाई पेयजल शुद्धता बनी रहे। वही शत प्रतिशत नामांकन रहे। साथ ही सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग को निर्देश दिए कि छात्रावासो में अध्ययनरत छात्राओ को शासन द्वारा सुविधाओ का लाभ समय पर मिले एवं इनके स्वास्थ्य का परीक्षण भवन की साफ सफाई के साथ साथ इनका नास्ता एवं भोजन गुणवत्तायुक्त रहे।अधीक्षिका तथा सहायक अधीक्षक छात्राओ के छात्रावास में रात्रि विश्राम करे।
वही खाद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि अगस्त माह का खाद्यन पात्र हितग्राहियो को समय पर प्राप्त हो तथा महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया कि आगनवाड़ी केन्द्रो का संचालन समय पर हो बच्चो को नास्ता एवं धात्री एवं गर्भवती महिलाओ को शत प्रतिशत पोषण आहार प्राप्त हो साथ ही आगनवाड़ी भवनो की वर्तमान स्थिति का निरीक्षण कर जानकारी प्रस्तुत करे यदि मरम्मत की आवश्यकता हो जर्जर हो तत्काल सुधार का कार्य करे। वही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि मौसमी बिमारियो को रोकने हेतु कार्य किया जाये इसकी लगतार मानीटरिंग करे दवाओ का सामुदायिक स्वस्थय केन्द्रो में भण्डारण बना रहे। स्वास्थ्य विभाग एवं पीएचई विभाग को निर्देश दिए कि कूपो, हैन्डपम्पो में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराये। कलेक्टर ने इस आशय के भी निर्देश दिए कि कामर्शियल गैस भण्डारो का संबंधित विभाग के अधिकारी निरीक्षण करे। एवं राजस्व स्वास्थ्य, नगर निगम सामूहिक रूप से आने वाले त्योहारो को मद्देनजर रखते हुयें मिष्ठान प्रतिष्ठानो के साथ साथ नकली खोवा मावा लाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे।
SINGRAULI NEWS : कलेक्टर ने वोकल फार लोकल की तर्ज पर आयोजित आकांक्षी हाट का किया अवलोकन
कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन के शिकायतो की समीक्षा करते हुयें संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए कि लंबित शिकायतो का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करे। एवं जन सुनवाई, सीएम हाउस कार्यालय से प्राप्त पत्रो का भी निराकरण करे। बैठक के अंत मे इस आशय के निर्देश दिए गए कि सभी विभागीय अधिकारी जन कल्याणकारी योजनाओ का लक्ष्य के अनुसार लाभ दिया जाना सुनिश्चित करे। आपदा प्रबंधन की टीम अपने अपने क्षेत्रो में लगातार भ्रमण कर वास्तु स्थिति की जानकारी लेती रहे। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर पी.के सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम राजेश शुक्ला, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, सौरभ मिश्रा, नंदन तिवारी, देवेन्द्र द्विवेदी सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।