रैला ग्राम में अवैध उर्वरक भण्डारण करने वाले प्रोपराईटर के विरूद्ध दर्ज हुई एफआईआर
सिंगरौली ; कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के निर्देशन में अवैध उर्वरक भण्डारण करने वाले के विरूद्ध कार्यवही किए जाने हेतु निरीक्षण दल तैनात किया गया है। कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में गठित टीम के द्वारा लगातार अवैध उर्वरक भण्डारण का निरीक्षण किया जा रहा है।
उप संचालक कृषि मनोज सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा भ्रमण के दौरान ग्राम रैला में स्थित उर्वरक मेसर्स शाह फर्टिलाइजर रैला प्रोपराईटर मनीष शाह, पिता सुरेन्द्र शाह के प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया । जिसमे निरीक्षण के दौरान उर्वरक का अवैध भण्डारण पाया गया , जिसके उपरांत दुकान को सील करके बंधौरा चौकी थाना माडा में प्राथमिकी दर्ज की गई । जिला स्तरीय टीम में डॉ. लवकुश सिंह सहायक संचालक कृषि, श्री लखन सिंह मरावी कृषि विकास अधिकारी शामिल थे।
SINGRAULI NEWS : कलेक्टर ने वोकल फार लोकल की तर्ज पर आयोजित आकांक्षी हाट का किया अवलोकन