Share Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। निफ्टी ने 23,667 का नया ऑल टाइम हाई बनाया है। हालांकि, इसमें थोड़ी गिरावट आई है और यह 40 अंक ऊपर 23,610 पर कारोबार कर रहा है–Share Market 2024
वहीं, सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखी जा रही है, यह 77,590 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके 30 शेयरों में से 18 में बढ़त और 12 में गिरावट देखी गई है। आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा करीब 2% की ग्रोथ देखने को मिल रही है।
स्टेनली लाइफस्टाइल का आईपीओ आज खुल गया
स्टेनली लाइफस्टाइल लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ आज पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। खुदरा निवेशक इस आईपीओ के लिए 25 जून तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 28 जून को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सूचीबद्ध होंगे।
डीईई डेवलपमेंट और एक्मे फिनट्रेड के आईपीओ में निवेश का आज आखिरी मौका
डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड और एक्मे फिनट्रेड इंडिया लिमिटेड के आईपीओ में निवेश का आज आखिरी दिन है। एक्मे फिनट्रेड का आईपीओ दो दिन में कुल 11.72 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस इश्यू को खुदरा श्रेणी में 15.31 गुना, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को 0.17 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) श्रेणी को 22.28 गुना अभिदान मिला।
वहीं, डीईई डेवलपमेंट का आईपीओ दो दिन में 9.43 गुना सब्सक्राइब हुआ। इश्यू को रिटेल कैटेगरी में 8.90 गुना, क्यूआईबी में 0.16 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 22.67 गुना सब्सक्राइब किया गया था। शेयर 26 जून को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर सूचीबद्ध होंगे।
कल DII ने खरीदारी की और FII ने बिकवाली की
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी की. एनएसई पर उपलब्ध अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने 415.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने इस दौरान ₹325.81 करोड़ के शेयर बेचे।
कल शेयर बाजार में तेजी रही
इससे पहले कल यानी 20 जून को सेंसेक्स 141 अंक की बढ़त के साथ 77,478 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 51 अंक बढ़कर 23,567 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 गिरे और 14 चढ़े। धातु और बैंकिंग शेयरों में अधिक तेजी देखी गई। इससे पहले 19 जून को शेयर बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था।
Budget: मोरारजी देसाई का इस रिकॉर्ड को तोरेंगी निर्मला सीतारमण