देश

NEET: NEET मामले पर तेजस्वी यादव बोले… पेपर रद्द करें, दोषियों पर कार्रवाई करें

NEET: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नीट परीक्षा मामले में आरोप लगाया था कि इसका मास्टरमाइंड राजद नेता तेजस्वी यादव से जुड़ा है. इन आरोपों के बाद तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि पेपर लीक पर संपूर्ण भारत गठबंधन एक है और हमारी मांग है कि पेपर रद्द किया जाए और परीक्षा दोबारा कराई जाए. जो लोग पेपर लीक के सरगना हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए–NEET

बिहार पुलिस की कार्रवाई तेज

उधर, नीट लीक मामले में बिहार पुलिस की कार्रवाई भी तेज हो गई है. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने आज दिल्ली स्थित एनटीए कार्यालय में जांच की. जिसमें NEET परीक्षा में हुई गलतियों की जांच करता है। आगे की कार्रवाई बिहार पुलिस की जांच पर निर्भर करेगी |

जानकारी के मुताबिक बिहार पुलिस आर्थिक अपराध इकाई जल्द ही अपनी जांच रिपोर्ट तैयार करेगी. ईओयू टीम के वरिष्ठ अधिकारी पिछले 4 दिनों से जांच के लिए एनटीए कार्यालय जा रहे हैं. एनटीए से मुलाकात के बाद बिहार आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैय्यर हसनैन पटना के लिए रवाना हो गए हैं….

साथ ही तेजस्वी के पीएस को भी बुलाने की तैयारी

NEET पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार से पूछताछ की जाएगी. आर्थिक अपराध इकाई (EOU) उन्हें समन भेजने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि ईओयू प्रीतम से पूछताछ के लिए ईओयू कार्यालय बुलाएगी और वहां उससे पूछताछ करेगी. दरअसल, पेपर लीक के सरगना सिकंदर कुमार यादवेंदु से प्रीतम कुमार के सीधे कनेक्शन के कई तथ्य सामने आये हैं |

Guest house: अयोध्या और प्रयागराज में बनेगा नए VVIP स्टेट गेस्ट हाउस, सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button