बड़ी खबर: UGC-NET पेपर लीक मामले में जांच करने गई CBI टीम पर हमला।
बड़ी खबर: UGC-NET पेपर लीक मामले में जांच करने गई CBI टीम पर हमला।
18 जून 2024 को आयोजित होने वाली UGC – Net परीक्षा रद्द कर दी गई थी UGC – Net पेपर लीक मामले में की जा रही जांच के दौरान सीबीआई टीम पर हमला हुआ है बता दें कि इस समय देश के सबसे चर्चित UGC net मामला है जिसकी जांच CBI टीम कर रही है इसी कड़ी में CBI टीम एक संदिग्ध आरोपी की मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच के लिए दिल्ली से रवाना होकर बिहार राज्य के नवादा जिले के ग्राम कसिया डीह पहुंची थी जहां ग्रामीणों ने CBI टीम पर हमला कर दिया।
सीबीआई टीम को बचाने पहुंची पुलिस।
बताया गया है कि जब CBI की पांच सदस्यीय टीम ने संदिग्ध व्यक्ति के घर पहुंचकर पेपर लीक मामले में इस्तेमाल हुए फोन को जब्त किया तभी आरोपी व्यक्ति के परिजनों ने CBI टीम पर हमला कर दिया और उसके गाडियों में तोड़फोड़ किया और उन्हें घेर लिया था उधर CBI टीम के ऊपर हमले की जानकारी नजदीकी थाना रजौली के अधिकारियों को पुलिस बल लेकर घटना स्थल पहुंच गए और आरोपियों के चंगुल से सीबीआई टीम के अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया सीबीआई टीम पर हमला करने वाले चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की और लगभग दो सौ लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
ग्रामीणों ने बना लिया था बंधक।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीणों ने नकली सीबीआई की संख्या पर उन्हें घेर लिया और हमला किया था जबकि पुलिस अनुसार यह बताया कि गया है की संदिग्ध व्यक्ति के मोबाइल की जब्ती के दौरान परिजनों और ग्रामीणों ने हमला किया था सीबीआई टीम के वाहन में तोड़फोड़ किए और उन्हें घेर लिया था इस घटना से सीबीआई टीम पूरी तरह घबरा गई थी और टीम ने पुलिस को तत्काल सूचना दी सीबीआई टीम में चार पुरुष अधिकारी और एक महिला अधिकारी शामिल थे।
चार आरोपी गिरफ्तार।
थाना रजौली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से सीबीआई टीम के अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया पुलिस ने इस घटना में लगभग 200 लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है और आरोपी के परिवार के चार लोगों राधा कुमारी, प्रिंस कुमार, ललन कुमार और अमरजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।