CG news, सुकमा में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर उड़ाया जवानों का ट्रक, CRPF के दो सैनिक शहीद।
CG news, सुकमा में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर उड़ाया जवानों का ट्रक, CRPF के दो सैनिक शहीद।
छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर बॉर्डर पर बीते रविवार को नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए सिलगेर और टेकलगुडम के बीच CRPF के जवानों के ट्रक को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया। इस ब्लास्ट में (CRPF) की कोबरा बटालियन के दो जवान शहीद हो गए हैं मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के जगरगुंडा क्षेत्र स्थित सिलगेर कैंप से बीते रविवार को दोपहर करीब 3 बजे 201 कोबरा वाहिनी के जवानों द्वारा मूवमेंट, रोड ओपनिंग ड्यूटी की जा रही थी इस दौरान ट्रक और बाइक से टेकलगुडेम की ओर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस की टीम जा रही थी जहां रास्ते में नक्सलियों ने IED लगा रखा था जो ब्लास्ट हो गया इस भीषण घटना में ट्रक के सहायक चालक शैलेंद्र और ट्रक ड्राइवर विष्णु आर शहीद हो गए, घटना के बाद दोनों शहीद हुए जवानों के शव मलवे से निकाल लिए गए हैं इस घटना में बाकी जवान सुरक्षित बताए गए हैं यह घटना तब हुई जब ट्रक में राशन लोडकर जवान कैंप की ओर जा रहे थे।
लगातार दूसरी घटना।
बताया जाता है कि बीते माह फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह अपने एक जवान के साथ किसी शासकीय कार्य से बीजापुर जा रहे थे। उस दौरान थाना प्रभारी आकाश मशीह के वाहन को नक्सलियों ने उड़ानें का प्रयास किया था और नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में थाना प्रभारी का वाहन आ गया था गनीमत रही कि फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह और उनका हमराह साथी जवान इस हादसे में बच गए थे अब एक माह बाद नक्सलियों ने दूसरी घटना को अंजाम दिया जहां केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के दो सैनिक शहीद हो गए।
मुख्यमंत्री ने जताया दुःख।
नक्सली हमले में 2 जवानों की शहादत पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि, नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में 2 कोबरा जवानों के निधन की दुःखद खबर आई है। ईश्वर से दिवंगत जवानों की आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की उन्होंने प्रार्थना की है और कहा कि छत्तीसगढ़ के बस्तर में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकत किए हैं हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी हम हर हाल में नक्सलवाद के खात्मे तक हम चुप नहीं बैठेंगे।