Petrol-Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट अपडेट, ग्वालियर-खरगोन में बढ़े दाम, एमपी के कई जिलों में बदलाव, 25 जून के ताजा दाम देखें

0

Petrol-Diesel Prices Today: 25 जून को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट अपडेट कर दिए हैं. असम, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है। पंजाब, महाराष्ट्र, केरल, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गोवा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में ईंधन दरें कम की गई हैं। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। मंगलवार को ब्रेंट क्रूड 85.98 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है—

शहरों में ईंधन की कीमत

देश के महानगरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल की कीमत 87.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये और 92.32 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर है।

एमपी में यहां बदले दाम

मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज बदलाव देखने को मिला है. झाबुआ, हरदा, ग्वालियर, दिवास, बैतूल और अनुपपुर में मामूली बढ़ोतरी देखी गई है. खरगोन में पेट्रोल के दाम 20 रुपये बढ़ गए हैं. विदिशा, शहडोल, सीहोर, मुरैना, मंदसौर, कटनी, जबलपुर, डिंडोरी, धार और दमोह में कमी आई है।

एमपी में पेट्रोल-डीजल के दाम

भोपाल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.47 रुपये, ग्वालियर में 106.73 रुपये, इंदौर में 106.50 रुपये, जबलपुर में 106.30 रुपये, रीवा में 109 रुपये और उज्जैन में 106.96 रुपये है। 1 लीटर डीजल की कीमत भोपाल में 91.84 रुपये, ग्वालियर में 93.09 रुपये, इंदौर में 91.89 रुपये, जबलपुर में 91.79 रुपये, रीवा में 94.20 रुपये और उज्जैन में 92.31 रुपये है।

घर बैठे जाने पेट्रोल-डीजल के दाम

आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं….

MP Weather: एमपी के मौसम पर बड़ा अपडेट, मानसून की रफ्तार बढ़ी, कई जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.