देश

Rewa: बायो मेडिकल वेस्ट को लेकर नर्सिंग होम एसोसिएशन और कंपनी में तकरार बढ़ी

Rewa:शहर में बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण को लेकर ठेका कंपनी और नर्सिंग होम संचालकों के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। अब ठेका कंपनी की ओर से भी जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सामने अपना पक्ष रखा गया है। जिसमें कहा है कि पूर्व में बायो मेडिकल वेस्ट के प्रबंधन में मनमानी पूर्वक कार्य चल रहा था लेकिन उन्होंने सारी प्रक्रिया नियमों के अनुसार शुरू की है, जिसकी वजह से ध्यान भटकाया जा रहा है–Rewa

मेडिकल वेस्ट का निस्तारण कराने के लिए गुढ़ में प्लांट लगाने वाली चित्रकिरण वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी की ओर से सौरभ शुक्ला ने आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि निजी स्वास्थ्य इकाइयों से भी बायो मेडिकल वेस्ट का उठाव शुरू किया है लेकिन नर्सिंग होम एसोसिएशन के कुछ लोगों की ओर से इसमें व्यवधान डालने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था पर यह आरोप लगाया गया कि पहले तुलना में कई गुना और कुछ दूसरे शहरों से अधिक यूजर चार्ज वसूला जा रहा है।

आवेदन के साथ नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष और कुछ अन्य नर्सिंग होम से पूर्व में लिए जाने वाले यूजर चार्ज का ब्यौरा भी शामिल किया है। जिसमें कहा गया है कि पूर्व की संस्था अलग-अलग दर पर वसूली कर रही थी। कुछ जगह आठ रुपए तो कुछ जगह 17 रुपए से अधिक की दर से वसूली हो रही थी। इस कारण यह कहना अधिक चार्ज है अनुचित है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि नर्सिंग होम्स द्वारा अनुबंध नहीं किया जा रहा बल्कि दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मांग उठाई गई है कि मेडिकल कचरा निष्पादन में आ रही अड़चनों को दूर किया जाए।

Supreme Court: गज़ब… बिहार के 85,000 नियोजित शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका! छुट्टी का एप्लिकेशन लिखना नहीं आता, नौकरी कैसे मिल गई?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button