बारिश होते ही रोड पर आया 8 फीट का मगरमच्छ, देखते ही डरने लगे लोग VIDEO
महाराष्ट्र 8 फुट लंबा मगरमच्छ सड़क पर: महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश के बीच एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। रविवार रात एक मगरमच्छ सड़क पर गश्त करता नजर आया। आधी रात को उस वक्त हर कोई हैरान रह गया जब 8 फुट लंबा मगरमच्छ सड़क पर चलता हुआ दिखाई दिया.इस अनोखी घटना को वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया. कुछ ही घंटों में ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया.
मगरमच्छ कहाँ से आया?
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि 8 फीट लंबा मगरमच्छ सड़क पर घूम रहा है. ये वीडियो महाराष्ट्र के रत्नागिरी से सामने आया है. रत्नागिरी के चिपलून इलाके में एक मगरमच्छ को सड़क पर दौड़ते हुए देखा गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के पास बहने वाली शिवा नदी में कई मगरमच्छ रहते हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि शिव नदी से एक मगरमच्छ निकलकर सड़क पर आ गया.
वीडियो एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने बनाया था
Now this is how one should take a stroll!
A crocodile out on a stroll in Maharashtra's Ratnagiri. pic.twitter.com/5VrDeo15Oo— Aishwarya Paliwal (@AishPaliwal) July 1, 2024
दरअसल मॉनसून की एंट्री के बाद से ही महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश हो रही है. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदियां भी उफान पर हैं. संभव है कि यह मगरमच्छ नदी से निकलकर रास्ता भटक गया हो. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मगरमच्छ का यह वीडियो एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने बनाया है. वीडियो में कई अन्य गाड़ियां भी देखी जा सकती हैं, जो मगरमच्छ को देखकर रुक गई हैं. ऑटो रिक्शा चालक मगरमच्छ का पीछा करते हुए और उस पर अपनी हेडलाइट चमकाते हुए दिखाई दे रहा है।
गुजरात में 12 फुट का मगरमच्छ देखा गया
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मगरमच्छों को सड़कों पर घूमते देखा गया है. इससे पहले भी गुजरात के वडोदरा में विश्वामित्री नदी से एक मगरमच्छ निकलकर सड़क पर आ गया था. 12 फीट लंबे इस मगरमच्छ को देखकर हर कोई दंग रह गया. हालांकि, मगरमच्छ की सूचना वन अधिकारियों को दी गई। वन अधिकारियों ने मगरमच्छ को पकड़ लिया और वापस नदी में छोड़ दिया।