पति ने मजदूरी जोड़कर पत्नी को पढ़ाया, नौकरी मिलते ही उसका दूसरे आदमी से अफेयर शुरू …

ताज नगरी आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पति मजदूरी करता था और पत्नी को पढ़ाता था। जैसे ही उसे नौकरी मिली तो पत्नी ने उसे छोड़ दिया और दूसरे आदमी के साथ संबंध बनाने लगी। पीड़ित युवक अब अपनी पत्नी को पाने के लिए चक्कर लगा रहा है, लेकिन वह रहने को तैयार नहीं है–

थाना सदर में परिवार परामर्श केंद्र में एक अजीब मामला आया। महिला ने अपने पति पर पीटने का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दायर की है। काउंसलिंग में पति ने बताया कि उसने कम पढ़ी-लिखी पत्नी को पढ़ाया है। जब वह नर्स बन गई तो उसने उसे अकेला छोड़ दिया। काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि दोनों की शादी 2008 में हुई थी. तीन बच्चे भी हैं!

पति मिस्त्री फिरोजाबाद के रहने वाले हैं. पत्नी पढ़ना चाहती थी. पति ने बताया कि पत्नी को पढ़ाने के लिए उसने हाईस्कूल, इंटर की सैलरी जोड़ी। उसके बाद, नर्स ने एक कोर्स किया। नर्स बनने के बाद पत्नी ने अपना रवैया बदला और एक पढ़े-लिखे लड़के से दोस्ती कर ली। पति का आरोप है कि अब पत्नी मेरे साथ नहीं रहना चाहती, मैं पढ़ा-लिखा नहीं हूं। तो घर में क्लेश रहता है |

Exit mobile version