देश

NEET UG counseling postponed : NEET-UG काउंसलिंग स्थगित होने पर बोले जयराम रमेश, प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री असंवेदनशील हैं

NEET UG counseling postponed : कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने नीट यूजी काउंसलिंग स्थगित होने की खबर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। जयराम रमेश मने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पूरा NEET-UG मामला हर दिन बदतर होता जा रहा है। इससे साफ होता है कि प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री इस मामले में कितने अक्षम और असंवेदनशील हैं। हमारे लाखों युवाओं का भविष्य उनके हाथों में बिल्कुल सुरक्षित नहीं है।”

 

 

दरअसल NEET-UG परीक्षा से जुड़ा एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट यूजी काउंसलिंग को स्थगित की खबर सामने आई है। समाचार एजेंसी एएनआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शनिवार को होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट काउंसलिंग (NEET-UG) को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्थगित कर दिया है। बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्रालय जल्द ही नई तारीखों का ऐलान करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button