MP, UP-बिहार समेत 11 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जानें देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम

0

VIRAT VASUNDHRA NEWS :

लगातार हो रही बारिश के कारण देश के कई राज्यों में लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मौसम विभाग ने देश के 11 राज्यों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

अलर्ट के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बारिश की आशंका है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब और छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक बारिश होगी।

मौसम विभाग के मुताबिक, तटीय कर्नाटक में आज भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश होगी।

वहीं, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात और केरल ने भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। गंगायी पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात में आंधी और छिटपुट बारिश होने की संभावना है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.