300 रुपये सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर, इन लोगों को इतने महीनों तक मिलेगा इस योजना का लाभ

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में कई योजनाएं शुरू की हैं। जिससे महिलाओं को भी काफी फायदा मिला है. ऐसी ही एक योजना का नाम है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जिसे पीएमयूवाईके भी कहा जाता है।

इस योजना के लाभार्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. आज हम आपको इस खबर के बारे में बताते हैं. भाजपा सरकार के पहले कार्यकाल में कई ऐसी योजनाएं शुरू की गईं जिनका लाभ महिलाओं से लेकर बच्चों तक को मिला है। इस योजना में शामिल है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जिसे नरेंद्र मोदी सरकार ने शुरू किया है.

लाभार्थियों को यह मुफ्त सिलेंडर सेवा 8 महीने तक मिलेगी

इस योजना से जुड़ने वाले लाभार्थियों के लिए बड़ी संख्या में अच्छी खबर आई है। इस योजना के तहत जुड़ने वालों को आम ग्राहकों की तुलना में 300 रुपये सस्ता एलपीजी सिलेंडर मिलेगा। लाभार्थियों को 8 महीने तक सिलेंडर उपलब्ध रहेगा। लाभार्थियों को यह मुफ्त सिलेंडर सेवा 8 महीने तक मिलेगी।

लाभार्थियों को 30 मार्च 2025 तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री की इस योजना के लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन के साथ-साथ 300 रुपये की सब्सिडी भी दी जाएगी। लोकसभा चुनाव से पहले मार्च महीने में केंद्र सरकार की कैबिनेट ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी देने की मंजूरी दी थी. लाभार्थियों को 30 मार्च 2025 तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

जिससे उन्हें 503 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा

अगले 8 महीनों के लिए ₹300 की वास्तविक सब्सिडी का लाभ उठाया जा सकता है। इस योजना के तहत गैस सिलेंडर धारक 8 महीने तक इसका फायदा उठा सकेंगे. फिलहाल देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल के लिए मिलने वाले 14.2 ग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये है. ऐसे में अगर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी गैस सिलेंडर खरीदते हैं तो उन्हें 300 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। इसके फलस्वरूप उन्हें 503 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.