Rewa news, “डियर किलर’ रहस्य,रोमांच और थ्रिलर से युक्त जुर्म और प्यार की नई भाषा में लिखी गयी किताब बिखेर रही जलवा।
ब्यूरो रिपोर्ट
Rewa news, “डियर किलर’ रहस्य,रोमांच और थ्रिलर से युक्त जुर्म और प्यार की नई भाषा में लिखी गयी किताब बिखेर रही जलवा।
डियर किलर के लेखक रमेश कुमार “रिपु” को मिला सुरेन्द्र मोहन पाठक सम्मान।
रीवा । “सृजन साहित्य” मंच छत्तीसगढ़ ने देश भर के साहित्यकारों से उनकी किताबें मंगवाई थी। जिसमें रीवा के वरिष्ठ पत्रकार रमेश कुमार ‘रिपु’ की किताब ‘डियर किलर’ को ग्यारह हजार रुपये का ‘सुरेन्द्र मोहन पाठक’ सम्मान से नवाजा गया है। ‘डियर किलर’ रहस्य,रोमांच और थ्रिलर से युक्त जुर्म और प्यार की नई भाषा में लिखी गयी किताब है।
इसी साल लेखक रमेश कुमार ‘रिपु’ की नक्सलवाद पर आधारित कहानी ‘रेडफायर’को जयपुर साहित्य संगीत ने श्रेष्ठ अलंकरण से सम्मानित किया है।
अभी तक किसी बड़े लेखक के नाम से सम्मान देने की परंपरा उनके देहावसान के बाद हुआ है। ‘सृजन साहित्य मंच’ की ओर से पहली बार पाठकों की जुबान पर हिन्दुस्तान के जेम्स बांड ,जेम्स हेड़ली और शरलाॅक होम्स के नाम से चर्चित सुरेन्द्र मोहन पाठक’ के नाम से सम्मान देने की परंपरा का श्रीगणेश हुआ है। सुरेन्द्र मोहन पाठक का उपन्यास ‘डकैती’ की 30 लाख प्रतियां बिक चुकी हैं। वहीं वेद प्रकाश शर्मा का ‘वर्दी वाला गुडा’ आठ करोड़ प्रतियां बिकी।
‘सृजन साहित्य मंच’ की ओर से शिखर सम्मान छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय व्यंग्यकार गिरीश पंकज को दिया जाएगा। कृष्णचंदर सम्मान- उपन्यास के लिए लोकबाबू दुर्ग,(छत्तीसगढ़) और कहानी के लिए विजयश्री तनवीर,नोएडा (यूपी) को। लतीफ घोंघी सम्मान- श्री मलय जैन भोपाल। अमृता प्रीतम सम्मान- डाॅ योगिता जोशी जयपुर,श्री अभय सिन्हा ,भागलपुर,बिहार। कन्हैयालाल नंदन सम्मान- सीमा श्रीवास्तव सारागांव, रायपुर (छग).को दिया जायेगा।