PM Suryaghar Yojana : पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर पैनल लगाकर 78,000 रुपये पाने का मौका , आप भी कर सकते हैं अप्लाई
PM Suryaghar Yojana : नई पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लगेंगे 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल हाल ही में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने बजट में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की अनाउंसमेंट की है। इस योजना के तहत छतों पर सौर पैनल लगाए जाएंगे जिससे देश के 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। इस आर्टिकल में हम इसी योजना के बारे में बात करेंगे और कैसे आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं इसमें अप्लाई करके।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के मुख्य विशेषताएं जानें
इस योजना का उद्देश्य घरों को मुफ्त बिजली की अप्लाई के लिए छतों पर सोलर पैनल लगाना है। इसका टारगेट 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रोवाइड करना है। इस योजना के लिए 1.28 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन किए गए हैं जिसमें अब तक 14 लाख एप्लीकेशन हो चुके हैं। यह इनिशिएटिव ओवरआल एनर्जी मिक्स में सोलर एनर्जी को इंटीग्रेट करके रिन्यूएबल एनर्जी के उपयोग को बढ़ावा देती है।
कैसे अप्लाई करें नई पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए अप्लाई करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाएँ।
फिर अपना राज्य चुनें और अपनी बिजली डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी चुनें। इसके बाद अपने बिजली बिल पर अवेलेबल कंस्यूमर नंबर एंटर करें। फिर अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल एंटर करें। इसके बाद सभी आवश्यक डिटेल्स के साथ फ़ॉर्म भरें और इसे सबमिट करें। एक बार आपका एप्लीकेशन अप्प्रूव हो जाने के बाद आप रेजिस्टर्ड DISCOM (बिजली डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी) द्वारा सोलर प्लांट इंस्टॉल करवा सकते हैं।
योजना के लाभ जानें
इस योजना के तहत प्रत्येक एलिजिबल परिवार को प्रति महीने 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। यह योजना क्लीन, रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स के उपयोग का सपोर्ट करती है जिससे ट्रेडिशनल बिजली सोर्स पर निर्भरता कम होती है।बेनिफिशरी के लिए बिजली बिलों में काफी बचत होगी।
पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना सस्टेनेबल एनर्जी सोल्यूशन को बढ़ावा देने और बिजली के खर्च को कम करके परिवारों को आर्थिक राहत प्रोवाइड करने की डायरेक्शन में एक इम्पोर्टेन्ट स्टेप है। अगर आपने अभी तक इस योजना का लाभ नहीं उठाया है तो आप अभी अप्लाई कर सकते हैं और मुफ़्त बिजली के लिए अपनी छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं।