Share market : औंधे मुंह गिरा 800 अंक सेंसेक्स निवेशकों का हुआ लाखों करोड़ों नुकसान।

0

शेयर मार्केट : औंधे मुंह गिरा 800 अंक सेंसेक्स निवेशकों का हुआ लाखों करोड़ों नुकसान।

 

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली है शेयर मार्केट के निवेशकों का लगभग चार लाख करोड़ का नुकसान हुआ है शेयर मार्केट के निवेशकों को बैंकिंग आईटी एनर्जी ऑटो शहरों में भारी गिरावट के चलते लगभग चार लाख करोड़ की चपत लगी है शेरों में गिरावट के चलते कारोबार में BSE sensex में 800 अंक से अधिक गिरावट देखने को मिली है। तों वहीं दूसरी तरफ अच्छी खबर यह है कि जोमैटो के शेयर में 10% उछला देखने को मिला है जहां इस तिमाही में कई गुना फायदा निवेशकों को हुआ है इस सप्ताह के आखिरी दिनों में घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों में निराशा देखी जा रही है।

घरेलू शेयर बाजार बीते गुरुवार को रेकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया था लेकिन आज शुक्रवार को इसमें भारी गिरावट दिखाई दी एनर्जी आटो आइटी और बैंकिंग, सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। आज BSI सेंसेक्स 814 अंक लुढ़क कर 81,026 अंक पर आ गया BSI पर लिस्टेड कंपनियों का शेयर मार्केट कैप 4.26 लाख करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 457.36 लाख करोड़ रुपये पर आ पहुंचा जबकि निफ्टी 50 भी 282 अंक गिरकर 24,728 पर था।

देखा जाए तो सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्सेज में गिरावट आई है जिसमें निफ्टी मेटल और पीएसयू बैंक में 2% से अधिक की गिरावट हुई है निफ्टी स्मॉलकैप में 100 और निफ्टी मिडकैप 100 में भी एक प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है सेंसेक्स में लिस्टेड अन्य कंपनियों में को भी नुकसान उठाना पड़ा है जिसमें टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, मारुति सुजुकी इंडिया, अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी के शेयरों को नुकसान हुआ।

तो वहीं दूसरी तरफ जिन कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिली है एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और आईटीसी जैसी कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखी गई है, एशियाई शेयर बाजार में चीन की कंपनी शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग की हैंगसेंग, जापान की निक्की और दक्षिण कोरिया की कॉस्पी कंपनियों को भी नुकसान हुआ है।

शेयरों में गिरावट के चलते अमेरिकी इकॉनमी को लेकर चिंता बढ़ी है और एशियाई बाजारों में शेयरों की गिरावट के कारण भारतीय शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली दिखाई दे रही है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.