देश

तेरा दिमाग खराब है, देखता नहीं मैं खड़ी हूं और डीएम साहिबा ने शख्स को जड़ दिया तमाचा, वाइरल वीडियो के बाद मचा हड़कंप।

तेरा दिमाग खराब है, देखता नहीं मैं खड़ी हूं और कलेक्टर ने शख्स के गाल पर जड़ दिया तमाचा, वाइरल वीडियो के बाद मचा हड़कंप।

 

कभी-कभी ऐसी घटनाएं सामने आ जाती है जो सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोरने लगती हैं ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है जहां शिकायत लेकर आए युवक को यूपी की एक थप्पड़बाज DM ने थप्पड़ जड़ दिया है इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह से कमेंट कर रहे हैं पूरा मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का बताया जा रहा है जहां बीते सोमवार को कार्यालय निरीक्षण करने डीएम डूडा पहुंचीं थीं इसी दौरान एक फरियादी भी वहां पहुंच गया लोगों की मौके पर भीड़ भी लगी थी भीड़ में डीएम साहिबा से आगे निकलते हुए युवक का धक्का डीएम को लग गया धक्का लगते ही डीएम साहिबा बिफर गईं और यह कहते हुए युवक को थप्पड़ जड़ दिया कि ‘दिमाग खराब है क्या तेरा, देख नहीं रहा मैं खड़ी हूं इस घटना का अब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

थप्पड़ कांड की घटना ने पकड़ा तूल।

डीएम द्वारा थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ने पर जिला प्रशासन कार्याल से प्रेस नोट जारी करके सफाई दी गई कि डूडा कार्यालय का डीएम साहिबा निरीक्षण कर रही थीं इसी दौरान एक व्यक्ति गैलरी में जिलाधिकारी को धक्का देते हुए आगे निकल रहा था जिसे रोक कर अधिकारियों द्वारा पूछताछ की गई, और उसने कार्यालय आने के संबंध में कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया था बाद में यह पता चला कि वह शख़्स सर्वेयर पद पर कार्यरत था जिसे सदाचार की शिकायतें मिलने पर हटा दिया गया है थप्पड़ खाने वाली व्यक्ति के खिलाफ सदर कोतवाली में धारा 352 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार आरोप है कि उसे शख्स द्वारा अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया किसी अन्य व्यक्ति को शारीरिक नुकसान या संपत्ति नुकसान पहुंचाने की धमकी देने का आरोप लगा है।

ऐसे हुई घटना।

उत्तर प्रदेश की फतेहपुर डीएम सी. इंदुमती ने एक फरियादी को थप्पड़ जड़ दिया घटना बीते सोमवार की है यह घटना उस वक्त हुई जब डीएम डूडा कार्यालय का निरीक्षण कर रही थीं तभी एक फरियादी अपनी शिकायत लेकर डीएम के पास पहुंचा था भीड़ से आगे निकलते हुए डीएम को हल्का सा धक्का लग गया मानो भूचाल आ गया और धक्का लगते ही डीएम साहिबा बिफर गईं उन्होंने फरियादी को जोर का थप्पड़ जड़ दिया और बोली कि ‘दिमाग खराब है क्या तेरा- ? कौन हो तुम, किस काम से आए थे, ऐसे धक्का मारकर निकाल रहे हो काम अगर वहां हैं तो यहां क्या कर रहे हो थप्पड़ बाजी के बाद डीएम साहिबा ने पुलिस कर्मी को निर्देश दिए कि बैठाओ इनको फिर देखते हैं जब यह घटना हुई उस दौरान मौके पर एडीएम एसडीएम और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे, डीएम के अचानक कार्यालय में पहुंचने पर वहां कार्यालयों में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित होने लगा कार्यालय में मौजूद संदिग्ध लोगों में भगदड़ मच गई कुछ संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पकड़ा और उनसे पूछताछ की गई तो वहीं कार्यालय की अवस्था और गंदगी को लेकर डीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाई थी।

 

.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button