Viral news, महिला जज और महिला वकील के बीच बहस के बाद हो गई हाथापाई घटना का वीडियो हुआ वायरल।

0

Viral news, महिला जज और महिला वकील के बीच बहस के बाद हो गई हाथापाई घटना का वीडियो हुआ वायरल।

वकील के मंगेतर को जज ने नहीं दी जमानत तो महिला वकील ने कोर्ट परिसर में ही शुरू कर दिया दंगल।

महाराष्ट्र के एक के एक कोर्ट परिसर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है कोर्ट परिसर में एक महिला जज के साथ महिला वकील मारपीट करती दिखाई दे रही हैं वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि महिला जज और महिला वकील के बीच मारपीट हो रही है दोनों एक दूसरे का बाल खींच रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं कभी महिला जज वकील को थप्पड़ मारती है तो कभी वकील जज को थप्पड़ जड़ रही है अब यह वीडियो बीते चार दिनों से मीडिया में सुर्खियां बढ़ो रहा है सोशल मीडिया में चल रही ख़बरों की माने तो महिला वकील के मंगेतर को जज ने जमानत दी तो कोर्ट परिसर में ही महिला वकील ने महिला जज की जमकर पिटाई शुरू कर दिया जवाब में जज ने भी पलट बार करते हुए कई बार थप्पड़ जड़ दिए और बाल पकड़ कर दोनों एक दूसरे को पीट रहे हैं हालाकि यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है इसकी हम किसी तरह से पुष्टि नहीं करते यह वीडियो कब का है घटना का कारण क्या है और वीडियो में दिखाई दे रही जज और वकील है।

सोशल मीडिया में चल रही खबर को माने तो यह घटना उस वक्त घटी जब महिला जज ने अधिवक्ता की मंगेतर को जमानत देने से इनकार कर दिया था पूरा मामला महाराष्ट्र की एक डिस्ट्रिक कोर्ट का है जहां कोर्ट परिसर में महिला जज और महिला वकील के बीच जमकर मारपीट हुई दोनों के बीच हो रही मारपीट को देखते हुए एक महिला पुलिस अधिकारी ने बीच बचाव किया मौके पर वकील भी बीच बचाव करते दिखाई दे रहे हैं बताया जाता है कि जज का फैसला सुनते ही महिला वकील नाराज होकर विरोध करने लगे और यह विरोध मारपीट तक पहुंच गया।

वायरल हो वीडियो में बताया जा रहा है कि देश के इतिहास में पहली बार एक महिला जज और महिला वकील के बीच हाथापाई हुई है गनीमत रही की मौके पर महिला पुलिस अधिकारी रही और बीच बचाव होने के बाद किसी तरह से मामला शांत किया गया इस घटना का वीडियो अब इंटरनेट सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है और लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.