उधारी नहीं चुकाया तो दबंग ने भरे बाजार ठेले वाले को नंगा करके घुमाया वीडियो वायरल के बाद हरकत में आई पुलिस।

0

उधारी नहीं चुकाया तो दबंग ने भरे बाजार ठेले वाले को नंगा करके घुमाया वीडियो वायरल के बाद हरकत में आई पुलिस।

मानवता को शर्मसार करने वाली कभी कभी ऐसी घटनाएं सामने आती हैं कि देखने और सुनने वालों के होश उड़ जाते हैं ऐसा ही एक मामला नोएडा से मानवता को शर्मसार करने वाला सामने आया है जहां महज़ तीन हजार रुपए की उधारी न चुकाने वाले व्यापारी को आढ़ती ने भरे बाजार नंगा करके घुमाया है इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन और शासन प्रशासन हरकत में आया और आरोपी आढ़ती के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसका लाइसेंस रद्द कर दिया है।

घटना के बारे में बताया गया है कि नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र के मंडी में व्यक्ति को नंगा करके बाजार में घुमाया गया है। इस दौरान उसकी वीडियो भी बनाई जा रही थी। अढा़ती का व्यापारी पर लहसुन के तीन हजार रुपए बकाया थे। जिसकी उधारी न चुकाने पर मंडी पर ही कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की और नंगा करके बाजार में घुमाया। इस मामले में एक्शन लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने आढ़ती का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। घटना के बाद से आरोपी फरार बताया गया है थाना फेस-2 मे मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है।

पीड़ित अमित ने पुलिस को बताया कि वह मंडी में ठेले पर लहसुन बेचता है। उसने एक महीने पहले सुंदर से 5,600 रुपए उधार लिए थे। मंगलवार को अमित सुंदर से मिला और 2,500 वापस दे दिए। बाकी पैसों को बाद में देने का निवेदन किया। इसी को लेकर सुंदर बहुत ज्यादा क्रोधित हो गया। उसने मुनीम और दो मजदूर को बुला लिया और चारों ने उसे दुकान में बंद कर दिया, उसे नंगा करके डंडों से मारा-पीटा और गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है।

फेस -2 थाना पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी सुंदर आढ़ती, मुनीम और दो लेबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। इस घटना के बाद से फुटकर व्यापारियों में रोष भी है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.