चोरी करने गए चोर ने फोन लगाकर पुलिस से बताया मैं चोर हूं चोरी करने आया हूं मुझे बचा लीजिए साहब।

0

चोरी करने गए चोर ने फोन लगाकर पुलिस से बताया मैं चोर हूं चोरी करने आया हूं मुझे बचा लीजिए साहब।

 

लोग मुसीबत में जब होते हैं तो पुलिस को याद करते हैं फिर चाहे कोई आपराधिक मामला हो या किसी मुसीबत में फंसे होने की बात हो लेकिन जब मुसीबत डालने वाला ही मुसीबत में हो और पुलिस को फोन लगाकर मदद की गुहार लगाए तो और भी बड़ी बात हो जाती है ऐसी ही एक घटना सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है जिसमें एक चोर ने डायल हंड्रेड पुलिस कंट्रोल रूम में फोन लगाकर मदद करने की गुहार लगाई थी बोला कि हेलो पुलिस,, मैं चोर बोल रहा हूं मुसीबत में फंस गया हूं मुझे बचा लीजिए पुलिस के पास कभी-कभी ऐसे फोन आते हैं और पुलिस यह मानकर चलती है कि कोई नशेड़ी फोन करके परेशान कर रहा होगा ऐसा मानकर ही पुलिस ने अनदेखा किया लेकिन कुछ देर बाद ही फिर इस व्यक्ति का फोन आया कि मैं मुसीबत में हूं मुझे बचा लीजिए पुलिस को शख्स की बातों पर यकीन हो गया और पुलिस कंट्रोल रूम से स्थानीय थाने को सूचना दी गई जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मुश्किलों में फंसे चोर को बचा लिया।

यह है पूरा मामला।

पुलिस के बताए अनुसार बीकानेर के बिचलाबास में मदनलाल पारीक का मकान बना है बीते गुरुवार को रात उनके पिता मोहनलाल का निधन हो गया था और घर से सभी लोग परिवार के दूसरे भाई के यहां जहां उनके स्वर्गवासी पिताजी को रखा गया था वहां पर रात लगभग 3:00 बजे किसी काम से अपने घर आए तो घर के अंदर से उन्हें कुछ आवाज सुनाई दी उन्हें शंका हुई कि घर के अंदर कोई चोर घुसा हुआ है मदनलाल में अपने अन्य रिश्तेदारों और मोहल्ले वालों को बुला लिया और चारों तरफ से अपने घर को घेर लिया यह सब घर के अंदर घुसे चोरों को पता चल गया था कि उन्हें घेर दिया गया है लोगों से बचने के लिए चोरों ने घर के अंदर खुद को कैद कर लिया चोरों को यह पता चल गया था कि अगर लोगों की हाथ लग जाए तो जमकर पिटाई होगी तब उनको आइडिया सूझी कि खुद को सुरक्षित करने पुलिस से मदद ली जाए।

चोरों ने बुलाया था पुलिस।

चोरी करने घर के अंदर घुसे चोरों ने जब खुद को असुरक्षित मान लिया तब डायल हंड्रेड पुलिस कंट्रोलरूम को फोन लगाकर बताया कि वह कोलायत स्थित एक मकान में चोरी करने घुसे हुए हैं अब गांव वालों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया है और खुद को बचाने के लिए उन्होंने घर को अंदर से बंद कर कैद हो गए हैं जल्दी आ जाइए नहीं तो लोग मार डालेंगे पहले तो पुलिस ने यह समझा कि कोई शराबी होगा बकवास कर रहा है लेकिन जब पुलिस के पास दोबारा फोन आया तब पुलिस हरकत में आई और नजदीकी थाना क्षेत्र को सूचित किया

आक्रोशित लोगों से चोरों को पुलिस ने बचाया।

कोलायत एसएचओ लखबीर सिंह द्वारा बताया गया कि चोरों ने खुद को बचाने के लिए कमरे में कैद कर लिया था पुलिस जब घटनास्थल पहुंची तब घर को कई लोगों ने घेर रखा था लोगों में गुस्सा थी पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और घर के अंदर घुसे चोरों को विश्वास दिलाया कि पुलिस तुम्हें बचा लेगी तब चोर घर से बाहर निकले लोगों की भीड़ और गुस्सा को देखते हुए पुलिस चौकन्ना थी चोर गिड़गिड़ाने लगे और माफी मांगने लगे पुलिस ने दो चोरों को पड़ा है दिन में सरदार शहर वार्ड क्रमांक 14 निवासी इंद्राज कुम्हार और फाजिल्का अबोहर तहसील के निवासी सज्जन कुमार कुम्हार को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.