जालसाज युवक ने पुलिस बनकर दर्जन भर लेडी कांस्टेबलों को झांसा देकर लूटी दौलत और अस्मत।
जालसाज युवक ने पुलिस बनकर दर्जन भर लेडी कांस्टेबलों को झांसा देकर लूटी दौलत और अस्मत।
वर्तमान समय पर जालसाजों और नटवरलाल की कमी नहीं है आए दिन कोई न कोई ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जब पुलिस घटना का खुलासा करती है तब लोगों को पता चलता है कि देश जितनी तेजी से तरक्की कर रहा है उतनी ही तेजी से अपराधी बेईमान जालसाजी भी तरक्की कर रहे हैं बदमाशों की बात करें तो हिंदी सिनेमा में खलनायक जिस प्रकार से पर्दे पर दिखाई देते हैं उस तरह की सच्चाई उनके निजी जीवन में नहीं होती लेकिन समाज में अपना रंग बदलकर छुपे खलनायक लोग सिनेमा के चरित्र चित्रण को पीछे छोड़ चुके हैं जब उनके कारनामों की कलई खुलती है तो पुलिस भी हैरान हो जाती है ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से सामने आया है जहां लखीमपुर पुलिस ने एक हैरान करने वाली पटना का खुलासा किया पुलिस द्वारा बताया गया कि एक आठवीं पास युवक जिसका नाम राजन वर्मा है उसे गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए आरोपों के खिलाफ आप है कि उसने एक दो नहीं दस महिला पुलिस कांस्टेबल को झांसा देकर न सिर्फ उनके धन दौलत को लूटा है बल्कि उनकी अस्मत भी लूटने में कामयाब रहा है।
ऐसे देता था घटना को अंजाम।
उत्तर प्रदेश की बरैली पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी राजन वर्मा 10 महिला पुलिस कांस्टेबलों को अपनी हवस का शिकार बनाया है महिला पुलिसकर्मियों को अपने जाल में फंसने के लिए वह यूपी पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट पर सर्च करता था राजन वर्मा काफी लग्जरी लाइफ जीता है उसने गलत तरीके से करोड़ों रुपए भी कमाए हैं अभी लगभग दस मामलों का पता चला है संभावना है कि आरोपी ने दर्जनों लेडी कांस्टेबलों को अपना शिकार बनाया होगा। बताया गया है कि आरोपी द्वारा पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट से महिला पुलिसकर्मियों की पोस्टिंग का डेटा निकालकर पता करता था की महिला पुलिसकर्मी की कहां पोस्टिंग है उन महिला पुलिसकर्मियों से संपर्क करके दोस्ती बढ़ता था और झांसा देकर प्रेमजाल में फंसा कर उनके साथ शारीरिक संबंध स्थापित करता था पकड़े गए आरोपी ने अभी लगभग 10 घटनाओं को कबूला है पुलिस ने शंका जाहिर की है कि अभी और भी इसी तरह की घटनाओं को आरोपी ने अंजाम दिया होगा जालसाज आरोपी द्वारा महिला पुलिसकर्मियों से रुपए भी ऐंठ लिए जाते थे।
खुद को पुलिस बढताकर देता था धोखा।
महिला पुलिसकर्मियों को शिकार बनाने वाला आरोपी राजन वर्मा खुद बताकर वर्दी पहनी हुई अपनी फोटो भेज कर महिला पुलिस कर्मियों से पहले जान पहचान बनाता था और फिर उन्हें अपने प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक संबंध स्थापित करता था उसने एक महिला पुलिसकर्मी से शादी भी कर लिया था महिला पुलिस कर्मियों से एक के बाद एक लगभग दर्जन भर महिलाओं को झांसा देकर करोड रुपए से अधिक की ठगी भी कर चुका है जबकि आरोपी राजन वर्मा सिर्फ आठवीं तक पढ़ा है लेकिन उसे उसने जिस तरह की घटना को अंजाम दिया है ऐसी घटना कोई शातिर बदमाश ही दे सकता है आरोपी ने खुद को लखनऊ एडीजी कार्यालय में पदस्थ होने का सभी महिलाओं को झांसा दिया था। जबकि वह आठवी तक की ही पढ़ाई किया है। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी ने लखीमपुर के एक युवक को नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी कर चुका है आरोपी द्वारा पुलिस के साथ उठने बैठने का माहौल बनाकर लोगों को धोखा दिया जाता था आरोपी का रहन-सहन और वर्ताव पुलिस जैसा ही दिखाई देता था इसलिए लोग उसके झांसे में आ जाती थे।
पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार।
महिला पुलिस कर्मियों को धोखा देने वाले आरोपी राजन वर्मा को महिला पुलिसकर्मी की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच किया तो उसके पूरे कारनामों का खुलासा हो गया आरोपी ने जिस महिला पुलिसकर्मी से शादी की थी जब उसे पता चला कि आरोपी उसे धोखा दे रहा है तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई बरेली पुलिस ने आरोपी को सैटलाइट बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था बरेली की रहने वाली एक पीड़ित महिला पुलिस कांस्टेबल ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी आप है कि राजन परम ने महिला पुलिसकर्मी के नाम पर एक गाड़ी भी निकली है और उसके अकाउंट से पैसा अब कट रहा है फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और घटना की जांच विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही है।