सवाल पर भड़के मंत्री ने दी धमकी तो पत्रकार ने भी किया पलटवार, वीडियो वायरल के बाद मंत्री जी की हो रही किरकिरी।
सवाल पर भड़के मंत्री ने दी धमकी तो पत्रकार ने भी किया पलटवार, वीडियो वायरल के बाद मंत्री जी की हो रही किरकिरी।
वर्तमान समय पर सत्ता की गुलामी और नेताओं की वाहवाही करने का खूब चलन हो गया डेढ़ दशक पहले तक भारत देश की मीडिया की संपूर्ण स्वतंत्रता और निष्पक्ष पत्रकारिता देखने को मिलती थी और कभी-कभार देखने को मिलती है वैसे तो सत्ता दल के नेता और मंत्री पत्रकारिता और पत्रकार को खास तबज्जो नहीं देते इसका कारण यह भी है कि सत्ता के करीब होने के चलते अधिकांश पत्रकारों के सवाल पूछने के तरीके भी बदल गये हैं नेता जो चाहते हैं वही सवाल पत्रकार अक्सर पूछते लेकिन जब कोई पत्रकार पेड कार्यक्रम से इतर सवाल पूछता है तो मामला बिगड़ भी जाता है और ऐसा ही उत्तर प्रदेश से एक मामला सामने आया है जहां योगी आदित्यनाथ के मंत्री गिरीश चंद्र यादव पत्रकार के सवाल पूछने से भड़क गए और खुलेआम धमकी देने लगे इस घटना का अब सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मंत्री जी की खूब किरकिरी हो रही है।
मंत्री और पत्रकार में हुई तू-तू मैं-मैं।
घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भाजपा के द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर पत्रकार वार्ता आयोजित की गई थी इसी दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव से एक निजी चैनल के पत्रकार राजकुमार सिंह ने सदस्यता अभियान से हटकर भ्रष्टाचार से जुड़ा सवाल कर दिये तो मंत्री जी भड़क उठे और पत्रकार को धमकाने लगे पत्रकार भी मंत्री जी के धमकियां का जवाब इस अंदाज में दिया और दोनों के बीच जमकर तू-तू और मैं-मैं हुई मीटिंग हॉल में मौजूद लोगों ने किसी तरह से मामला को शांत कराया लेकिन कुछ देर तक तू तू मैं मैं चलती रही इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है मंत्री और पत्रकार के बीच हुई बहस मे मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने पत्रकार को देख लेने की धमकी भी दी है।
मंत्री जी की हो रही किरकिरी।
घटना बीते मंगलवार की है जहां उत्तर प्रदेश के जौनपुर नगर के वाजिदपुर तिराहा स्थित एक होटल में भाजपा द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव सहित भाजपा संगठन के पदाधिकारी नेता भी मौजूद थे भाजपा की सदस्यता अभियान को लेकर पत्रकार वार्ता के बाद ही एक निजी चैनल के पत्रकार राजकुमार सिंह द्वारा मंत्री गिरीश यादव से भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठाए तो मंत्री जी ने कहा कि सदस्यता अभियान को लेकर ही सवाल करें अन्य सवालों के लिए जवाब नहीं दिया जाएगा फिर भी पत्रकार में मंत्री की बात ना मानते हुए सरकार की योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार का मामला उठाया तब मंत्री जी पत्रकार के ऊपर भड़क गए और धमकाने लगे इस बीच पत्रकार ने भी मंत्री जी को माकूल जवाब दिया वहां मौजूद पत्रकारों ने भी मंत्री के वर्ताव का विरोध किया अब मीडिया में खबर चलने के बाद विपक्ष के निशाने पर भी मंत्री जी आ गए हैं। सोशल मीडिया में वीडियो देखने के बाद लोग पत्रकार की तारीफ करते नजर आ रहे हैं तो वही मंत्री जी की जमकर किरकिरी हो रही है।