देश

Big news, घूंघट वाली महिला ने SDM मैडम का बाल पकड़ कर घसीटा video viral

Big news, घूंघट वाली महिला ने SDM का बाल पकड़ कर घसीटा video viral,

 

समय ऐसा आ गया है कि कभी भी किसी के साथ कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है अन्याय के खिलाफ लोग कानून का सहारा भी लेते हैं लेकिन जब कानून के खिलाफ लोगों की आवाज उठाती है तो कानून का पालन कराने वालों को भी छति पहुंचा दी जाती है वैसे देखा जाए तो आमतौर पर अपराधिक घटनाओं का कारण लोगों का क्रोध और नशे की हालत में होना होता है जिस कारण लोग अपराधिक वारदात को अंजाम दे देते हैं इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें घुंघट ताने एक महिला पुलिस के सामने ही महिला एसडीएम का बाल पड़कर घसीटने लगती है इस दौरान वहां पुलिस मौजूद थी और एसडीएम को बचाने का प्रयास भी करती वीडियो में देखी जा रही है।

यह घटना राजस्थान के गंगापुर सिटी जिले के टोडाभीम क्षेत्र की बताई जा रही है जहां ग्राम नाद में ऐसी घटना घटित हुई है
बताया जाता है कि एक जमीन विवाद के मामले में कार्यवाही करने राजस्व न्यायालय से महिला एसडीम सुनीता मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची थी जहां खातेदारी की जमीन पर बने धर्म कांटे को हटाने की जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई इस दौरान कई ग्रामीण एकत्रित हो गए थे और दोनों पक्ष में बहसवाजी का काफी समय तक दौर चला।

ग्रामीणों के बीच एक घूंघट ताने महिला भी शामिल थी प्रशासनिक अमला जब अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू किया तभी ग्रामीण और मौके पर मौजूद प्रशासनिक हमले के बीच विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते महिला एसडीएम के पास एक घुंघट वाली महिला पहुंचती है और उनके बाल पड़कर घसीटना शुरू कर देती है अब यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रशासनिक अम्ल के साथ ग्रामीणों द्वारा झूमा झटकी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button