देश

UP News: हैवान बने टीचर ने 9 साल के मासूम बच्चे को पीट-पीटकर तोड़ दिया हाथ

UP News: भारत में शिक्षक को भगवान से भी ऊपर माना जाता है, भारत में शिक्षक को गुरु माना जाता है, लेकिन जब गुरु पाप करने लगता है तो शिक्षक के ऊपर से भी विश्वास उठने लगता है, ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले का है, जहां टीचर ने 9 साल के मासूम बच्चे को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसका हाथ टूट गया, पीड़ित की मां ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत देकर आरोपी शिक्षक के साथ-साथ बीएसए के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, पढ़े पूरी खबर-

 

जानकारी के मुताबिक, जिले के अमौली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 3 के 9 वर्षीय छात्र प्रद्युम का अपने दोस्त से किसी बात पर विवाद हो गया. दूसरे बच्चे ने स्कूल के प्रिंसिपल अरुण वर्मा (प्रिंसिपल अरुण वर्मा) से शिकायत की। गुस्से में प्रिंसिपल ने प्रदुम को डंडे से इतना पीटा कि उसका दाहिना हाथ टूट गया.

प्रिंसिपल की पिटाई से बच्चे का हाथ टूट गया

सूम रोते हुए घर पहुंचती है और अपनी मां को अपनी आपबीती बताती है। दर्द से कराहती बच्ची को परिजन नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां एक्स-रे रिपोर्ट से पता चला कि उनके हाथ में फ्रैक्चर है। बाद में डॉक्टरों ने बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मां ने स्थानीय थाने में शिकायत देकर आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

बीएसएओ ने दिए जांच के आदेश

इस संबंध में बीएसए पंकज कुमार यादव ने कहा, मामला संज्ञान में आया है। मामले को जांच के लिए बीईओ को भेजा जा रहा है। आरोप सही पाए जाने पर आरोपी प्रिंसिपल (प्रिंसिपल अरुण वर्मा) के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए. पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

Ladli Behna Awas Yojana 2023: लाडली बहना आवास योजना का फॉर्म भरना हुआ हुआ शुरू, जानिए क्या होगी पात्रता

MP के लाखों युवाओं को मिली बड़ी सौगात, CM शिवराज आज बांटेंगे स्वरोजगार के लिए 2300 करोड़ का लोन, 71 हजार को रोजगार भी मिलेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button