देश

UP news, पति ने पत्नी को बेचा, खरीदारों ने रोज लूटी आबरू, जब खरीददारों का भी भर गया मन, तब फिर बेचने की थी तैयारी।

UP news, पति ने पत्नी को बेचा, खरीदारों ने रोज लूटी आबरू, जब खरीददारों का भी भर गया मन, तब फिर बेचने की थी तैयारी।

 

महिलाओं की सुरक्षा स्वतंत्रता के लिए सरकार चाहे कितने भी कानून बना दे और अत्याचार करने वालों को कठोर सजा दी जाए तब भी महिलाओं पर हो रही अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहे महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की दरिंदगी की इंतहा तब हो जाती है जब पत्नी के साथ-सात फेरे लेने वाले पति ही दरिंदगी पर उतारू हो जाए ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है जहां आगरा दीवानी गेट पर एक महिला की सच्चाई ने अधिवक्ताओं को स्तब्ध कर दिया। पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने उसे तीन लाख रुपये में बेच दिया था। खरीददारों ने बारी-बारी से उसकी आबरू लूटी। जब उनका मन भर गया, तो वे उसे दूसरी जगह बेचने की तैयारी कर रहे थे, तभी महिला चकमा देकर आरोपियों के चंगुल से भागने में कामयाब हो गई।

पति ने पत्नी को धोखे से बेचा।

यह दिल को दहला देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से सामने आई है जहां अछनेरा थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार सुबह महिला दीवानी गेट पर एक वकील से मिली और अपनी दु:खद आपबीती बताई उसने बताया कि उसका पति और ससुराल वाले उसके साथ अत्याचार कर रहे थे महिला ने बताया कि बीते वर्ष दिसंबर 2023 में उसकी शादी मथुरा थाना क्षेत्र के मगोर्रा के रहने वाले एक युवक से हुई थी महिला का पति किसानी का काम करता है शादी के बाद जब वह अपने मायके गई तब 13 अगस्त को उसके पति ने ससुराल से वापस बुलाने के लिए आया और अपने घर ले जा रहा था इसी बीच रास्ते में पति ने उसे एक गाड़ी में बैठा दिया इस गाड़ी में दो युवक भी बैठे थे महिला ने बताया कि उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि उसके साथ क्या होने वाला है लेकिन उनके पति ने उसे बेंच दिया था।

महिला के साथ बंद कमरे में होता रहा दुष्कर्म।

पीड़ित महिला द्वारा वकील को बताया गया कि जब उसके पति ने गाड़ी में अन्य दो लोगों के साथ बैठाया तब उसके पति के इरादे क्या है और उसके साथ क्या होने वाला है उसे कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला और युवकों ने उसे बेहोश कर दिया जब वो होश में आई तब वह खुद को एक सुनसान इलाके में बने एक कमरे में खुद को बंद पाया दोनों आरोपियों ने वहां उसे बंधक बनाकर रखा था और यह कहते हुए लगातार दोनों आदमी दुष्कर्म करते रहे कि तुम्हारे पति ने उसे तीन लाख में हमें बेच दिया है और दोनों आरोपी लगभग महीने भर उसी बंद कमरे में महीने भर सामूहिक दुष्कर्म करते रहे और दिन में एक बार खाना देकर जीवित रखें थे जब उन दोनों का जी भर गया तब वह दूसरी जगह बेचने की योजना बना कर लेकर जा रही थे नाश्ता करने लगे इस दौरान भगवान टॉकीज चौराहे के पास से उन्हें चकमा देकर उनके चंगुल से भाग निकली।

वकील की मदद से पुलिस के पास पहुंची महिला।

पीड़ित महिला ने वकील से मदद ली और वकील ने महिला को पुलिस तक पहुंचाया पुलिस ने महिला का बयान तो दर्द किया है लेकिन आरोपियों के खिलाफ मामला अभी दर्ज नहीं किया गया है। देखा जाए तो महिलाओं को लेकर कानून व्यवस्था भले ही कितनी कठोर हो ऐसे मामलों में त्वरित न्याय की जरूरत होती है पीड़ित महिला अगर न्याय के लिए इसी तरह से भटकती रहेगी तो कानून व्यवस्था से गरीब पीड़ित महिलाओं का भरोसा उठ जाएगा देखा जाए तो महिलाओं के खिलाफ हो रही अपराध भयावह स्थिति को उजागर कर रही है यह कहना गलत नहीं होगा कि महिलाओं की सुरक्षा और न्याय के लिए पुलिस को त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button