बनारस-आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस आज से नियमित रूप से चलेगी
वाराणसी: बनारस स्टेशन से पहली वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार से नियमित रूप से चलेगी. ट्रेन आगरा से प्लेटफार्म नंबर आठ से निर्धारित समय दोपहर 3:20 बजे रवाना होगी। रविवार को ओपन टिकट बुकिंग में पहले दिन रात 8 बजे तक 49 यात्रियों ने बर्थ आरक्षित कराई, जिसमें 47 यात्रियों ने चेयरकार श्रेणी में और दो यात्रियों ने एग्जीक्यूटिव श्रेणी में टिकट आरक्षित कराए।
बनारस से आगरा के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी उत्साहित हैं। 16 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बहुप्रतीक्षित ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. शेड्यूल के मुताबिक ट्रेन संख्या-20175/76 23 सितंबर से बनारस स्टेशन से आगरा तक नियमित रूप से चलेगी।
आठ कोच वाली यह ट्रेन बनारस से आगरा तक 576 किलोमीटर की दूरी सात घंटे में तय करेगी. बनारस (मंडुवाडीह) स्टेशन से यह ट्रेन दोपहर 3:20 बजे आगरा के लिए रवाना होगी, प्रयागराज, कानपुर, इटावा, टूंडला रुकने के बाद यह ट्रेन रात 10:20 बजे आगरा पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन आगरा से सुबह छह बजे बनारस के लिए रवाना होगी और दोपहर एक बजे बनारस पहुंचेगी. इस ट्रेन के परिचालन से बनारस के पर्यटन को और पंख लगने की उम्मीद है. इसका प्राथमिक रखरखाव आगरा में होगा।