मन की बात’ को 10 साल पूरे: PM मोदी बोले- ये मेरे लिए मंदिर जा करके ईश्वर के दर्शन करने जैसा!
मन की बात’ को 10 साल पूरे: PM मोदी बोले- ये मेरे लिए मंदिर जा करके ईश्वर के दर्शन करने जैसा!
PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” के जरिए रविवार को देशवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने बताया कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम को 10 साल पूरे हो गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आज का एपिसोड भावुक करने वाला है।
पीएम मोदी ने कहा, ”मन की बात’ की हमारी इस यात्रा को 10 साल पूरे हो रहे हैं। 10 साल पहले ‘मन की बात’ 3 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन हुआ था और ये कितना पवित्र संयोग है, कि इस साल 3 अक्टूबर को जब ‘मन की बात’ के 10 वर्ष पूरे होंगे, तब नवरात्रि का पहला दिन होगा।
1.पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”मन की बात’ की इस लंबी यात्रा के कई ऐसे पड़ाव हैं, जिन्हें मैं कभी भूल नहीं सकता। ‘मन की बात’ के करोड़ों श्रोता हमारी इस यात्रा के ऐसे साथी हैं, जिनका मुझे निरंतर सहयोग मिलता रहा। देश के कोने-कोने से उन्होंने जानकारियां उपलब्ध कराई। ‘मन की बात’ के श्रोता ही इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार हैं।
2. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”मन की बात’ के द्वारा हमने जिन मुद्दों को उठाया, उन्हें लेकर कई मीडिया हाउस ने मुहिम भी चलाई। मैं प्रिंट मीडिया को भी धन्यवाद देता हूं, उन्होनें इसे घर-घर तक पहुंचाया। मैं उन यूट्यूबर्स को भी धन्यवाद दूंगा जिन्होनें ‘मन की बात’ पर अनेक कार्यक्रम किए।”
3. पीएम मोदी ने कहा, ”मन की बात’ की ये पूरी प्रक्रियामेरे लिए ऐसी है, जैसे मंदिर जा करके ईश्वर के दर्शन करना। ‘मन की बात’ की हर बात को, हर घटना को, हर चिट्ठी को मैं याद करता हूं, तो ऐसे लगता है जैसे मैं ईश्वर रूपी जनता जनार्दन के दर्शन कर रहा हूं।”