Big Breking, भारतीय वायुसेना का विमान हुआ क्रेस ग्रामीणों ने बनाया घटना का वीडियो पायलट ने पैराशूट के सहारे खुद की बचाई जान।

0

Big Breking, भारतीय वायुसेना का विमान हुआ क्रेस ग्रामीणों ने बनाया घटना का वीडियो पायलट ने पैराशूट के सहारे खुद की बचाई जान।

 

भारतीय वायु सेवा का विमान क्रश होकर जमीन पर गिर गया है विमान में सवार पायलट और को पायलट ने विमान से कूद कर खुद को बचा लिया है। घटना उत्तर प्रदेश के आगरा की है जहां वायु सेवा का मिग – 29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है इस विमान दुर्घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में विमान क्रश होता दिखाई दे रहा है और इसके साथ ही पैराशूट के सहारे पायलट और को पायलट विमान से छलांग लगाकर जमीन की ओर आ रहे हैं विमान दुर्घटना में विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद हुई है खतरा देख पायलट विमान से छलांग लगा दिए और जब नीचे पहुंचे तब दोनों की दूरी लगभग 2 किलोमीटर थी इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि दोनों पायलटो ने कितनी ऊंचाई से छलांग लगाई होगी।

विमान के पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आगरा के सोनिया गांव से लगे खेतों में विमान को गिराया गनीमत रही की पायलट ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए रिहायशी इलाके से बाहर विमान को गिराया और खुद को पैराशूट के सहारे विमान से छलांग लगाकर अपनी भी जान बचाई।

बताया जाता है कि नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तकनीकि खराबी आने से ये यह हादसा हुआ है भारतीय सेना का मिग-29 विमान पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरने के बाद कागरोल क्षेत्र के गांव बघा और बहा के बीच में किसान के खेत में यह विमान क्रैश हुआ है। ग्रामीणों ने इस घटना का पूरा वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है घटना के बाद एयर फोर्स की टीम और पुलिस तथा फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.