सावधान! वाट्सऐप पर अब डिजिटल शादी कार्ड से ठगी

सावधान! वाट्सऐप पर अब डिजिटल शादी कार्ड से ठगी
नई मुसीबत: हिमाचल पुलिस ने आगाह किया
वाट्सऐप पर डिजिटल शादी कार्ड का चलन बढ़ गया और स्कैमर्स इसका फायदा उठा रहे हैं। स्कैमर्स अब लोगों को ठगने के लिए डिजिटल शादी कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि वाट्सऐप पर शेयर किए जाने वाले डिजिटल शादी कार्ड का इस्तेमाल मालवेयर फैलाने और पर्सनल डेटा चुराने के लिए किया जा रहा है। साइबर ठग वाट्सऐप के जरिए शादी के कार्ड के रूप में वायरस की फाइलें (ऐपीके फाइल) भेज रहे हैं। इन फाइलों को डाउनलोड करने से फोन में मालवेयर डाउनलोड हो सकता है और हैकर्स डिवाइस को एक्सेस कर सकते हैं। आपकी जानकारी चुराने के साथ ही आपके फोन से मैसेज भेजने और यहां तक कि बिना जानकारी पैसे भी निकाल सकते हैं। ऐसे में यदि किसी अज्ञात नंबर से शादी कार्ड या कोई फाइल मिलती है, तो उस पर क्लिक न करें। अपने फोन पर कुछ भी डाउनलोड करने से पहले भेजने वाले और फाइल को वेरिफाई कर लें।
कार्ड के साथ होती है ऐपीके फाइल
इस तरह के मामलों में किसी अज्ञात नंबर से मैसेज प्राप्त होता है, जिसमें शादी के निमंत्रण के साथ एक ऐपीके फाइल छिपी होती है। एक बार डाउनलोड हो जाने के बाद फाइल एक ऐप इंस्टाल करती है, जो साइबर अपराधियों को यूजर के डेटा तक एक्सेस प्रदान करती है। इससे उनको स्मार्टफोन का नियंत्रण करने की अनुमति मिल जाती है। कुछ मामलों में स्कैमर यूजर के डिवाइस का इस्तेमाल उसके परिचितों से पैसे ऐंठने के लिए मैसेज भेजने के लिए करते हैं।