अमेरिका में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा और खालिस्तान को सुनाई खरी- खोटी
अमेरिका में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा और खालिस्तान को सुनाई खरी- खोटी
खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के बाद से कनाडा-भारत में तनाव बढ़ गया है. कनाडा और भारत के बीच की जारी जुबानी जंग अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी मुखर है।
एस जयशंकर से फाइव आईज ग्रुप की खुफिया रिपोर्ट पर टिप्पणी मांगी गई थी. जयशंकर ने कहा कि ‘आप गलत व्यक्ति से यह सवाल पूछ रहे हैं. मैं द फाइव आईज का हिस्सा नहीं हूं’! न्यूयॉर्क में काउंसिल आर फॉरेन के रिलेशन में यश जयशंकर से किया गया था सवाल।
इस पर जवाब देते हुए यस जयशंकर ने कहा मैं 5 IG का हिस्सा नहीं हूं। ना ही मैं एफबीआई का हिस्सा हूं। इसलिए मुझे लगता है आप गलत व्यक्ति से पूछ रहे हैं
5 आईजी खुफिया ग्रुप है जिसमे ऑस्ट्रेलिया कनाडा न्यूजीलैंड अमेरिका और यूके शामिल है।
एस जयशंकर ने कनाडा सरकार पर आतंकियों के खिलाफ कार्यवाही न करने का आरोप लगाया। जयशंकर ने कहा कनाडा हत्या से जुड़ी जानकारी साझा करता है तो भारत कार्यवाही करेगा
यश जयशंकर ने UNGA मैं कहा कि वह दिन अब बीत गए जब कुछ देश एजेंडा तय करते थे क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान और अंदरूनी मामलों में किसी भी तरीके से नहीं है इसके अलावा कनाडा ने भारत पर खालिस्तान निज्जर हत्याकांड में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था।
टुड्रो ने कहा था कि भारत के संभावित कनेक्शन के विश्वसनीय आरोपी की जांच हो रही है।