UP news, प्रसिद्ध कथा वाचक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में एक की मौत दो बेटियों की हालत गंभीर।

UP news, प्रसिद्ध कथा वाचक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में एक की मौत दो बेटियों की हालत गंभीर।
वृंदावन के प्रेम मंदिर और प्रतापगढ़ के मनगढ़ भक्ति धाम की अध्यक्ष डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत।
देश के प्रसिद्ध कथा वाचक कृपालु जी महाराज की बेटियां नोएडा में सड़क हादसे की शिकार हो गई हैं यह सड़क दुघर्टना नोएडा स्थित यमुना एक्सप्रेस-वे पर बीते रविवार की सुबह आगरा से नोएडा की तरफ जाने वाले रास्ते पर हुआ है इस भीषण सड़क हादसा में आठ लोग घायल हुए हैं बताया जाता है कि कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई है इस हादसे में जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई है और दो बेटियों डॉ. कृष्णा त्रिपाठी और डॉ. श्यामा त्रिपाठी की हालत गंभीर बताई जा रही है उनके साथ 5 अन्य लोग भी घायल हुए हैं सड़क दुघर्टना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा सभी घायलों को पहले ग्रेटर नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां हालत गंभीर होने के चलते दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में ले जाया गया है।
कृपालु जी महाराज की बेटियां सिंगापुर जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट फ्लाइट पकड़ने के लिए सुबह निकलीं थीं सुबह लगभग पांच बजे यमुना हाइवे पर तेज रफ्तार कैंटर गाड़ी से टक्कर हो गई इस हादसे में कुल आठ लोग घायल हुए हैं जिनमें एक की मौत हो गई है और सात लोग घायल हैं इस हादसे में 5 महिलाओं सहित दो पुरूष हैं जबकि डॉ. विशाखा त्रिपाठी ने हास्पिटल में दम तोड़ दिया था हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है मृतिका डॉ विशाखा त्रिपाठी वृंदावन के प्रेम मंदिर और प्रतापगढ़ के मनगढ़ भक्ति धाम की अध्यक्ष हैं।