CG news, शादी की आधी रस्म पूरी होने के बाद सात फेरे लेने से दुल्हन ने किया शादी से इंकार, 

CG news, शादी की आधी रस्म पूरी होने के बाद सात फेरे लेने से दुल्हन ने किया शादी से इंकार,

इस समय वैवाहिक कार्यक्रमों की चारों ओर धूम मची हुई है अच्छे मुहूर्त होने के चलते देश भर में हजारों युवा पारंपरिक रूप से सात फेरे लेकर वैवाहिक सूत्र में बंध कर एक दूसरे के साथ खुश नजर आ रहे है लेकिन इसी बीच एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां शादी की आधी रस्म पूरी होने के बाद एक दुल्हन ने सात फेरे लेने से पहले विवाह करने से मना कर दिया है इसके पीछे जो वजह बताई जा रही है वह सरकारी नौकरी नहीं होना है जबकि वैवाहिक सूत्र में बंद रहे दूल्हे को 1,20, 000 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलता है और उसने उपजे विवाद के दौरान ही अपनी सैलरी स्लिप भी दिखाई लेकिन दुल्हन मानने को तैयार नहीं हुई उसका कहना था कि सरकारी नौकरी वाले युवक से शादी करूंगी ना कि प्राइवेट नौकरी वाले से।

पूरा मामला छत्तीसगढ़ के कमालगंज का है जहां जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कार्यरत बाबू बीते शुक्रवार को बड़े धूमधाम से अपने इंजीनियर पुत्र की बरात लेकर पड़ोस के गांव देवरान गढ़िया पहुंचे थे बारात पहुंचने पर बारातियों का खूब स्वागत सत्कार हुआ द्वार पूजा एवं जयमाला कार्यक्रम संपन्न हुआ दूल्हा दुल्हन दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई विवाह की अन्य रस्में भी चल रही थी लेकिन देर रात जैसे ही साथ फेरे लेने की रस्म अदायगी होने वाली थी तभी दुल्हन ने सात फेरे लेने से इंकार कर दिया।

दुल्हन के शादी से इंकार करते ही वर और कन्या पक्ष के लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई दुल्हन से मान मनौती की गई लेकिन दुल्हन यह मानने को तैयार नहीं थी कि प्राइवेट नौकरी करने वाले इंजीनियर से शादी करेगी इसके बाद बिना दुल्हन लिए ही दूल्हा अपनी बारात लेकर विदा हो गया घटना बीते शुक्रवार की बताई जा रही है इस घटना के बाद वर और कन्या दोनों पक्षों ने पंचायत बैठाकर खर्च का निपटारा किया।

 

 

Exit mobile version