देश

Gold Price : आज सोने-चांदी के रेट में भारी गिरावट, 15 मिनट में 900 रुपये गिरे दाम

Gold Price : सोने के खरीदारों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में एमसीएक्स पर सोने के दाम में केवल 15 मिनट में 900 रूपए की भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। डॉलर इंडेक्स की मजबूती की वजह से गोल्ड और सिल्वर की कीमतों (gold silver ki kimat) में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। अब सोना-चांदी खरीदने का बेहतरीन समय चल रहा है। तो देर किस बात की जल्दी से नीचे खबर में चेक कर लें सोना और चांदी के हालिया भाव और इस शादी के सीजन में खुलकर करें खरीदारी।

सोने के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे है। हाल ही में सोने में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली है। बाजार खुलने के महज 15 मिनट के भीतर ही सोने के रेट (sone ka rate) में पूरे 900 रूपए की गिरावट आई है। ऐसा नही है कि अभी केवल भारत में रेट गिरते जा रहे है। जानकारी के अनुसार न्यूयॉर्क से लेकर भारत के बाजारों तक सोना और चांदी की कीमतों (gold and silver price) में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।

जैसा कि हमने बताया कि भारत के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) खुलने के 15 मिनट ​के भीतर सोने के दाम जहां 900 रुपए तक टूट गए, वहीं चांदी की कीमतें 1200 रुपए तक गिर गई। जानकारों के अनुसार डॉलर इंडेक्स (dollar index) की मजबूती की वजह से गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। वास्तव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद डॉलर में मजबूती देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर ट्रंप ने शपथ के बाद कुछ देशों पर टैरिफ बढ़ाने की बात कही है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर गोल्ड और सिल्वर के दाम (sona-chaandi ke daam) कितने हो गए हैं।

MCX पर सोने के दाम में गिरावट

सोने के दाम (sone ka daam) में इन दिनों तेजी कम और गिरावट ज्यादा देखने को मिल रही है। हलांकि भाव अभी भी 70 के पार ही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX gold price) पर दिसंबर महीने के पहले कारोबारी दिन सोने के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। सोना बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर 900 रुपए तक टूट गया। आंकड़ों के अनुसार कारोबारी सत्र के दौरान गोल्ड के दाम 76,201 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ दिन के लोअर लेवल पर पहुंच गए। जबकि शुक्रवार को सोने की कीमत 77,128 रुपए (sone ki kimat) देखने को मिली थी। 9 बजकर 20 मिनट पर गोल्ड के दाम 834 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 76,294 रुपए प्रति दस ग्राम पर देखने को मिल रहे हैं।

1200 रुपए लुढके चांदी के दाम

सोने के अलावा अगर हम चांदी के दाम की बात करें तो उनमें भी लगातार गिरावट देखी जा रही हैं। आज के ताजा भाव के अनुसार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमतें 1175 रुपए (MCX silver price today) की गिरावट के साथ 10 मिनट के भीतर 90,034 रुपए प्रति किलोग्राम के लेवल पर आ गई। जारी आंकड़ों को देखें तो शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ था तो चांदी के दाम 91,209 रुपए पर थे। जबकि आज 90,555 रुपए पर बंद हुए। वैसे 9 बजकर 20 मिनट पर चांदी की कीमतें 974 रुपए की (chaandi ki kimat) गिरावट के साथ 90,235 रुपए देखने को मिल रही है।

क्या है विदेशी बाजारों के हाल

जानकारों की रिपोर्ट के अनुसार विदेशी बाजारों में भी सोने की कीमतों (sone ki kimat) में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बता दें कि जारी आंकड़ों के अनुसार कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर 33 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 2,648.50 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं गोल्ड स्पॉट के दाम 16 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 2,627.07 डॉलर प्रति ओंस पर है।

इसके अलावा, यूरोपीय बाजार में गोल्ड के दाम (Gold prices in European market) 3 यूरो की मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा है और दाम 2,496.26 यूरो प्रति ओंस पर है। दूसरी ओर कॉमेक्स पर सिल्वर फ्यूचर 1.42 फीसदी की गिरावट के साथ 30.67 डॉलर प्रति ओंस पर है। जबकि सिल्वर स्पॉट के दाम 1.28 फीसदी की (silver price) गिरावट के साथ 30.23 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहे हैं। सोने के भाव में ये उतार-चढ़ाव निवेशकों को दुविधा में डाल रहा है।

 

 

Today 1 Gram 24 Carat Gold Price in Madhya pradesh (INR)
Gram 24ct Today 24ct Yesterday
1 gram ₹7,592 ₹7,592
8 gram ₹60,736 ₹60,736
10 gram ₹75,920 ₹75,920
100 gram ₹7,59,200 ₹7,59,200

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button