IAS PCS TRANSFER : पंजाब में प्रशासनिक अधिकारियों में हुआ बड़ा फेर बदल 10 IAS सहित 22 PCS अधिकारी हुए इधर से उधर
पंजाब में प्रशासनिक अधिकारियों में हुआ बड़ा फेर बदल 10 IAS सहित 22 PCS अधिकारी हुए इधर से उधर
IAS PCS TRANSFER: पंजाब सरकार ने प्रशासनिक अमल में बड़ा फेरबदल किया है आपको बता दें कि 10 ias सहित 22 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है जारी सूची के अनुसार विकास प्रताप को एडिशनल चीफ सेक्रेट्री गवर्नमेंट रिफॉर्म , अजोय कुमार को एडिशनल अध्यक्ष कब मैनेजिंग डायरेक्टर पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन कुमार राहुल को मेडिकल एजुकेशन के एडिशनल एडमिनिस्ट्रेशन सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है