कोर्ट ऑफ इंडिया ,107 पदों पर होगी भर्ती, 25 दिसंबर तक करें आवेदन

0

कोर्ट ऑफ इंडिया ,107 पदों पर होगी भर्ती, 25 दिसंबर तक करें आवेदन

 

भारतीय नागरिकों के लिए सुप्रीम कोर्ट में 107 वैकेंसी निकली हैं। जिसमें कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड) पद पर 31, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के पद पर 33 और पर्सनल असिस्टेंट के पद पर 43 रिक्तियां शामिल हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर 2024 है। आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी के लिए 1000 रुपए और एससी, एसटी, पीएच कैंडिडेट्स, एक्ससर्विस मैन एवं स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को 250 रुपएनिर्धारित किया गया है। बैंक चार्ज अलग से देय है। शुल्क का भुगतान यूको बैंक द्वारा प्रदत्त गेटवे के जरिए होगा। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए क्यूआर कोड स्कैन कर सकते हैं।

 

योग्यता

 

पदानुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की है। कोर्ट मास्टर (शॉर्टहैंड) के लिए उम्र 30-45 वर्ष, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट और पर्सनल असिस्टेंट के लिए 18-30 वर्ष तय की है। इसमें एससी, एसटी, ओबीसी, फिजिकल चैलेंज्ड कैंडिडेट्स, एक्स सर्विसमैन एवं स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए ऊपरी आयुसीमा में छूट का प्रावधान है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.