बक्से में मिली 3 बच्चियों की लाश मचा हड़कंप।
बक्से में मिली 3 बच्चियों की लाश मचा हड़कंप।
जालंधर शहर के एक गावं में तीन बच्चियों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है. यह घटना महानगर के थाना मकसूदा के अंतर्गत आने वाले कानपुर की है, जहां एक घर के बाहर तीन बच्चियों के शव एक बक्से में मिले पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने परिजनों को हिरासत में लिया है और थाने ले गई है.
इस घटना के पीछे आखिर दोषी कौन?
ग्रामीणों ने पिता पर ही दोषी होने की व्यक्त की आशंका गांव वालों का कहना है की मध्य रात्रि में ही बेटियों के पिता द्वारा रात में उनके लापता होने कसूर किया गया जिसकी सूचना मिलने पर देर रात पुलिस भी पहुंची. किंतु पुलिस जांच के बाद वापस लौट गई. लेकिन
इलाके में हड़कंप तब मच गया जब तीनों बेटियों के सब एक ही गांव वालों को मिले। जिसकी जांच में अभी भी पुलिस प्रशासन लगा हुआ कि आखिर इस वारदात के पीछे किसका हाथ है।