MP NEWS : मोबाइल लोकेशन से सोना चुराने वालों की तलाश

मोबाइल लोकेशन से सोना चुराने वालों की तलाश

उज्जैन। लखेरवाड़ी के बच्छराज काम्पलेक्स से गुरूवार सुबह लाखों का सोना चोरी करने वाले 2 बदमाशों की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर तलाश शुरू कर दी गई है। संभावना है कि दोनों जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे। जामा मस्जिद के पास रहने वाला हसन अली बंगाली कारीगर है। उसने बच्छराज काम्पलेक्स की प्रथम मंजिल पर किराये से दुकान ली है।

जहां आभूषण बनाने का काम करता है। गुरुवार सुबह दुकान में लाखों का सोना चोरी होना सामने आया था। खाराकुंआ पुलिस ने मामला जांच में लिया था। सोना चोरी करने वाले 2 बदमाशों के फुटेज भी सामने आये थे। जिसमें दोनों तडक़े 4 बजे से रैकी करते दिखाई दिये और 7.30 बजे दुकान का शटर तोडक़र वारदात के बाद भागते नजर आये। दोनों के चेहरे पर नकाब बंधा था। फुटेज में एक बदमाश मोबाइल पर बात करता दिखाई दिया है। जिसके चलते पुलिस ने सायबर टीम की मदद ली है।

 

सायबर टीम अब जिस स्थान पर बदमाश मोबाइल पर बात करता दिखाई दिया है उसकी लोकेशन पता करने का प्रयास कर रही है। जिसमें जल्द सफलता मिल सकती है। वहीं क्षेत्र के व्यापारियों को आशंका है कि चोरी में आसपास का बदमाश शामिल हो सकता है। जिसे क्षेत्र की पूरी जानकारी थी। दोनों ने सुबह 7 बजे चौकीदारों की ड्यूटी खत्म होने के बाद चोरी को अंजाम दिया है। विदित हो कि अभी शहर में चोरी की वारदातों में काफी इंजाफा हो गया है।

Exit mobile version