देश

Rajasthan में जयपुर को स्वच्छता में नंबर एक बनाने हल्ला बोल।

Rajasthan में जयपुर को स्वच्छता में नंबर एक बनाने हल्ला बोल।

राजस्थान । जयपुर को नंबर वन बनाने के लिए नगर निगम ग्रेटर की आयुक्त श्रीमती रुक्मणी रियाड के मार्गदर्शन एवं फिनिलुप प्रोजेक्ट सिटीलीड श्री योगेश शर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर निगम ग्रेटर जयपुर, फिनीलूप प्रोजेक्ट टीम ने आज जगतपुरा जोन के समस्त 21 वार्डों में स्वच्छता की अलख जगाते हुए स्वच्छता हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमे स्वच्छता सर्वेक्षण में जन भागीदारी बढ़ाने के लिए नगर निगम अमले के अधिकारियों ने फिनीलूप टीम के साथ घर-घर जाकर लोगों को गीले एवं सुख कचरे के बारे में सम झाईस् किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर निगम एवं फिनिलूप प्रोजेक्ट टीम जयपुर ने 7 टीमों का गठन करके 21 वार्डों के प्रत्येक घर को सोर्स सेग्रीगेशन (कचरा पृथक्करण), होम कंपोस्टिंग एवं प्रतिदिन 4 बिन घर में रखने का आग्रह किया तथा घर में ही किस प्रकार से गीले कचरे से कंपोस्ट बनाई जा सके इसके लिए जागरूक किया गया । नगर निगम ग्रेटर के इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ।

शहर के वार्ड 116 प्रताप इंक्लेव के विकास समिति अध्यक्ष जासा राम द्वारा जीरो वेस्ट करने की सलाह दी एवम् स्वच्छता हल्ला बोल कार्यक्रम में NNGJ जगतपुरा जोन उपायुक्त श्रीमती कविता चौधरी, अस्सिटेंट इंजीनियर श्री ओम प्रकाश काला, अस्सिटेंट इंजीनियर श्री प्रदीप मिश्रा, CSI, SI एवं FINILOOP PROJECT IEC संयोजक जीवन राम कुमावत ने पूरा समय देकर हिमांशु रामस्वरूप रेश्मा और रमाशंकर के साथ अन्य टीम फिनिलूप एवं SI चेतन , प्रकाश सहित वार्ड 112 पार्षद किशन लाल जी साथ नगर निगम स्टाफ के साथ कार्यक्रम का नेतृत्व किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button