IAS Saumaya news: IAS सौम्या झा ने एक ऑफिसर को किया रिटायर, जानिए पूरी कहानी, आईएस सौम्या झा खूबसूरती के आगे साउथ की हिरोइन फेल,

IAS सौम्या झा ने एक ऑफिसर को किया रिटायर, जानिए पूरी कहानी, आईएस सौम्या झा खूबसूरती के आगे साउथ की हिरोइन फेल,
IAS Saumaya news: राजस्थान के टोंक में IAS Soumya ने एक ईओ अधिकारी को रिटायर कर दिया मामला यह है महिला कर्मचारियों ने यह साक्ष्य टोंक कलेक्टर को सौंपे, जिन्होंने मामले की जांच कर स्वायत्त शासन विभाग को पत्र लिखकर अधिकारी को निलंबित करने की सिफारिश की। कि यह अधिकारी एक महिला को देर रात तक वीडियो कॉल कर परेशान कर रहा था तो महिला ने अधिकारी की शिकायत सीधे कलेक्टर आईएस सौम्या से की अधिकारी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई। अधिकारी के खिलाफ सबूत पाए गए जिसके कारण अधिकारी को सेवानिवृत्त कर दिया गया। बैठक के दौरान टोंक जिला कलेक्टर सौम्या ने एक महिला कलेक्टर के तौर पर इस मामले में अपना संवेदनशील चेहरा दिखाया। कलेक्टर की रिपोर्ट के बाद डी.एल.बी.
EO को किया सस्पेंड
ऋषि देव ओला को नगर परिषद का नया प्रशासक नियुक्त किया गया। इस दौरान उन्होंने अपना स्नेहपूर्ण मूड दिखाया। उन्होंने एक महिला कर्मचारी(female employee) का मोबाइल नंबर लेकर उसे परेशान करना शुरू कर दिया
महिला कर्मचारी(female employee) पर देर रात वीडियो कॉल पर बात करने का दबाव बनाने लगे। ऐसा न करने पर उन्होंने उसे निलंबित करने की धमकी दी। बाद में टोंक कलेक्टर ने शिकायत पर बड़ी कार्रवाई दिखाई। कलेक्टर की Report के बाद DLB ने आरोपी अधिकारी को निलंबित कर दिया।
सौम्या के पति अक्षय क्या करते हैं?
Saumya Jha के पति अक्षय गोदारा भी IAS officer हैं। वह राजस्थान के पाली जिले के भाखरीवाला गांव के निवासी हैं। अक्षय ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जोधपुर से प्राप्त की। इसके बाद उनका चयन आईआईटी बॉम्बे के लिए हो गया। अक्षय गोदारा ने IIT Bombay से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक(B.Tech in Computer Science) की डिग्री प्राप्त की है।
IAS सौम्या झा कहां की हैं?
Saumya Jha मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं। यह ऑफिसर एक इमानदार ऑफिसर है इनके आगे कोई भी नागरिक अगर गलत करता है तो उस नागरिक के उपर तुरंत कार्यवाही होगी, लेकिन वह मध्य प्रदेश और दिल्ली सहित विभिन्न शहरों में रहे। 2017 में उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी सीएसई परीक्षा उत्तीर्ण की। अखिल भारतीय रैंक 58 के साथ वे हिमाचल प्रदेश कैडर से आईएएस बने। लेकिन दो साल बाद अक्षय गोदारा से विवाह के कारण उन्होंने अपना कैडर बदलकर राजस्थान कर लिया।
सौम्या ने MBBS भी किया है
B.Tech के बाद उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी शुरू कर दी। अक्षय गोदारा ने अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी। लेकिन उनकी रैंक 603वीं थी, जिससे उन्हें आईपीएस सेवा मिल गई। लेकिन अक्षय ने एक बार फिर यूपीएससी की परीक्षा दी और इस बार यानी 2017 में AIR 40वीं रैंक के साथ सफलता हासिल की।
Saumya Jha सिविल सेवा में आने से पहले मेडिकल की पढ़ाई कर रही थीं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उनके पास मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज से MBBS की डिग्री है।