MahaKumbh 2025: हिंदी सिनेमा जगत में बोल्ड सीन देने वाली मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री बनी महामंडलेश्वर।

MahaKumbh 2025: हिंदी सिनेमा में बोल्ड सीन देने वाली मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री बनी महामंडलेश्वर।
हिंदी सिनेमा की जानी मानी खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने सनातन धर्म के रास्ते चलने का निर्णय दो दशक पहले ही ले लिया था ममता ने बताया कि महामंडलेश्वर बनने से पहले उसके लिए जो जरूरी परीक्षा होती है उसे उन्होंने पास किया है और 23 वर्षों तक इसके लिए तपस्या भी की है उन्होंने बताया कि इससे पहले उनसे काफी सवाल भी किए गए थे और उन्होंने उसे कठिन परीक्षा को पास किया तब जाकर उन्हें अब महामंडलेश्वर की उपाधि मिल रही है उन्होंने यह भी बताया कि कुछ संतो को और उनके फैंस को कुछ नाराजगी हो सकती है लेकिन बाबा महाकाल और मां काली की इच्छा की बिना कुछ भी नहीं हो सकता मेरे साथ जो भी हुआ है वह उन्हीं की कृपा और इच्छा से हो रहा है।
90 के दशक में भारतीय हिन्दी सिनेमा में की खूबसूरत और मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी बाइट कई वर्षों से कैमरे की चकाचौंध दुनिया को छोड़ सनातन धर्म का रास्ता चुन लिया था एक जमाने मे बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री के रूप में मशहूर रहीं ममता कुलकर्णी अब यमाई ममता नंद गिरि कहलाएंगी और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर के रूप में जानी जाएंगी और बीते शुक्रवार को महामंडलेश्वर बन गईं हैं इसके पहले महाकुंभ में संगम स्नान और पिंड दान के बाद किन्नर अखाड़े की आचार्य डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने ममता का पट्टाभिषेक करते हुए उन्हें नया नाम यामाई ममता नंद गिरि का नाम दिया है।
अभिनेत्री रहीं ममता कुलकर्णी ने दो दशक तक साध्वी जैसी जिंदगी जीने का दावा की हैं। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने से पहले ही उन्होंने कहा था कि इस उपाधि को पाने के लिए 23 सालों तक तपस्या भी कर चुकी हैं तपस्या और साधना तथा ध्यान से संबंधित उनसे ढेरों सवाल पूछे गए थे। और हर सवाल का उन्होंने सही जवाब दिया था और तरह तरह की परीक्षाओं में पास होने के बाद अब उन्हें प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में विधि विधान से महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई है।