टॉप 10 अर्थव्यवस्थाओं में सोना भारत में सबसे अधिक महंगा, इस माह 5% बढ़े दाम
गोल्ड 83,000: ग्लोबल बाजार में फिर ऑल-टाइम हाई के करीब, दाम और बढ़ने के आसार
सोने की चमक फिर से बढ़ने लगी है और इसकी कीमतों में आगे भी तेजी जारी रहने की उम्मीद है। डॉनल्ड ट्रंप की ओर से अमरीका में ब्याज दरों में कटौती के आह्वान, डॉलर में गिरावट और 29 जनवरी को फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसले से पहले ग्लोबल बाजार में सोना फिर अपने ऑल-टाइम हाई 2790 डॉलर प्रति औंस के करीब है।
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना 83,000 तो एमसीएक्स पर पहली बार 80,000 के पार निकल गया है। डॉलर के मुकाबले रुपए में आई कमजोरी और अन्य कारणों से दुनिया की टॉप 10 अर्थव्यस्थाओं में सोना सबसे अधिक महंगा भारत में है। मलेशिया में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत केवल 73,560 रुपए है जो भारत में अभी 83,100 रुपए है।
विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक अनिश्चितता व अमरीका के टैरिफ वॉर से गोल्ड की कीमतों में और तेजी आने की उम्मीद है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सौमिल गांधी ने कहा, सोने में में तेजी अमरीका की टैरिफ योजना और ट्रंप की नीतियों को लेकर अनिश्चितता के कारण है, जिससे सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ी है। निवेशकों की निगाह अब फेडरल रिजर्व पर है, जिससे सोने की चाल तय होगी। दरें घटीं तो कीमतें बढेंगी।