देश

राम नगरी में उमड़ी श्रध्दालुओं की भीड़,हर सड़क-हर गली श्रध्दालुओं से पटी

अयोध्या।राम नगरी अयोध्या में अपने आराध्य प्रभु श्रीराम का दर्शन के लिए इस समय लाखों श्रद्धालु मौजूद हैं।रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और हर गली-चौराहे पर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही है।राम मंदिर की तरफ जाने वाली हर सड़क फुल है, चावल फेंकने तक की जगह नहीं बची है।पुलिस-प्रशासन को क्राउड मैनेजमेंट में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। 24 जनवरी से आज 28 जनवरी तक 10 लाख से अधिक श्रध्दालु प्रभु श्रीराम का दर्शन करने के लिए आ चुके हैं।मौनी अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होना तय है।

आंकड़ों पर नजर डालें तो 26 जनवरी को 3 लाख,25 जनवरी को 1 लाख 70 हजार, 24 जनवरी को 1 लाख 74 हजार,22 जनवरी को 2 लाख 30 हजार श्रद्धालुओं प्रभु श्रीराम का दर्शन किया।पिछले कुछ दिनों से श्रध्दालुओं की संख्या में वृद्धि होती जा रही है।

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं को 1 दिन में दर्शन करना बहुत कठिन है।इसलिए अयोध्या जनपद के आसपास के श्रद्धालुओं से निवेदन है कि वे कुछ दिन बाद पधारें।

श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को लेकर अयोध्या के सीईओ आशुतोष तिवारी ने कहा कि प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।शहर में सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है,जिसमें पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा शहर के महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं,निगरानी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और अपनी सुरक्षा के लिए सावधानी बरतें।कुछ भी संदिग्ध दिखने पर पुलिस को सूचित करें।

बता दें कि मौनी अमावस्या के अवसर पर राम नगरी में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने बाराबंकी-लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है।रूट डाइवर्ट किया गया है। हाईवे पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस को मुस्तैद किया गया है।राम नगरी आए श्रद्धालु राम मंदिर,हनुमानगढ़ी आदि मंदिरों में जा रहे हैं।आने वाली अमावस्या,बसंत पंचमी तक राम नगरी श्रद्धालुओं से खचा खच भरी रहने वाली है। महाकुंभ को देखते हुए पहले ही राम नगरी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई गई थी।रामपथ, कर्तव्य पथ आदि रास्ते जाम हैं।राम नगरी की सभी गलियां श्रध्दालुओं से पटी पड़ी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button