देश
विवाहिता को अर्द्ध नग्न कर बाइक से घसीटा, 12 गिरफ्तार
विवाहिता को अर्द्ध नग्न कर बाइक से घसीटा, 12 गिरफ्तार
दाहोद . गुुजरात में मानवता को शर्मसार करने की घटना सामने आई है। ढालसीमल गांव में प्रेम संबंध के शक में 35 साल की विवाहिता को अर्धनग्न कर पीटा, बाइक से घसीटा। 28 जनवरी का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने 15 पर केस दर्ज किया। 12 की गिरफ्तारी की। इनमें 4 महिलाएं और 4 बाल आपचारी भी हैं। घटना के समय विवाहिता प्रेमी के घर में थी, तभी बहादुर डामोर, संजय डामोर समेत 15 लोग वहां पहुंच गए। उन लोगों ने विवाहिता से मारपीट की।