Maha Kumbh Live Update News : प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर लगी भीषण आग, कई पंडाल जलकर खाक, देखें डरावनी तस्वीरें

Maha Kumbh Live Update News : महाकुंभ का आयोजन चरम पर है और श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. मेले का आज 26वां दिन है और संगम तट पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. आने वाले शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने की संभावना है, जिसे देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है. संगम तट पर स्नान के बाद श्रद्धालुओं को ज्यादा देर तक रुकने की इजाजत नहीं है, ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे. प्रयागराज में वाहनों की आवाजाही को लेकर प्रशासनिक टीमें भी सक्रिय हैं और जरूरत के मुताबिक ट्रैफिक प्लान में बदलाव भी किया जा रहा है.

 

अखाड़ों में पैकिंग शुरू, श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद

महाकुंभ में शामिल अधिकांश अखाड़ों ने अपने शिविरों को समेटना शुरू कर दिया है, जिसके कारण अब आम श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित है। मेले में अब तक 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं, जबकि मेले के समापन में अभी 19 दिन बाकी हैं.

आग लगने की घटनाएं चिंता का विषय बन गईं

महाकुंभ मेला क्षेत्र में तमाम सुरक्षा इंतजामों के बावजूद आग की घटनाएं चिंता बढ़ा रही हैं. हाल ही में शंकराचार्य मार्ग के सेक्टर-18 में कई पंडाल आग की चपेट में आ चुके हैं. फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ। इससे पहले 19 जनवरी को आग लगने से गीता प्रेस की 180 कॉटेज जलकर खाक हो गई थीं।

मेले को सुरक्षित एवं व्यवस्थित रखने के लिए प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालु अपनी आस्था के इस पर्व को शांतिपूर्वक मना सकें.

Exit mobile version