देश

Delhi Election Result 2025: आम आदमी पार्टी की हुई हार, हार के रहे मुख्य तीन कारण.

 आम आदमी पार्टी की हुई हार, हार के रहे मुख्य तीन आपदा.

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं, 27 साल के राजनीतिक वनवास के बाद  BJP power में लौट आई है. अब तक के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा ने 45 से अधिक सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। दूसरी ओर, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी बहुमत से उतनी ही दूर नजर आ रही है। यह परिणाम हर दृष्टि से अप्रत्याशित, ऐतिहासिक है तथा कई समीकरण बदलने वाला साबित होगा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं, 27 साल के राजनीतिक वनवास के बाद बीजेपी सत्ता में लौट आई है. अब तक के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा ने 45 से अधिक seats के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। दूसरी ओर, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party)भी बहुमत से उतनी ही दूर नजर आ रही है। यह परिणाम हर दृष्टि से अप्रत्याशित, ऐतिहासिक है तथा कई समीकरण बदलने वाला साबित होगा।

आपदा का कारण नंबर 1

आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) पर आई विपत्ति का सबसे बड़ा कारण यह रहा कि वह सड़क, पानी और यमुना के मुद्दे पर पूरी तरह विफल रही। जनसत्ता ने अपनी ग्राउंड रिपोर्ट में हमेशा दिखाया है कि सड़क से लेकर पानी तक के मुद्दों पर जबरदस्त गुस्सा है, लोग गलियों में पाइपों में आ रहे गंदे पानी से पूरी तरह भयभीत हैं। इसके अलावा, सड़क पर पड़ी गुड़ियाएं उन्हें गुस्सा दिला रही थीं। जनता में यह धारणा बन गई थी कि सिर्फ मुफ्त योजनाओं का ही जिक्र किया जा रहा है, सिर्फ यह बताया जा रहा है कि खाते में कितना पैसा आएगा, लेकिन उनके असली मुद्दे कोई नहीं उठा रहा। यही कारण है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा था।

आपदा का कारण नंबर 2

अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) पर आई मुसीबत का दूसरा सबसे बड़ा कारण भ्रष्टाचार था। भ्रष्टाचार(Corruption) के जिस मुद्दे पर आंदोलन करके आम आदमी पार्टी अस्तित्व में आई थी, अब उसी मुद्दे ने उनकी सरकार(Government) को हटा दिया है जहां अरविंद केजरीवाल खुद कहते थे कि अदालत के फैसले एक जगह, एजेंसियों की जांच एक जगह, लेकिन फैसला जनता की अदालत में होना चाहिए। लेकिन अब जबकि जनता ने भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ फैसला सुनाया है तो यह स्पष्ट है कि भ्रष्टाचार का मुद्दा आम आदमी पार्टी को भी अपनी चपेट में ले चुका है।

आपदा का कारण नंबर 3

आम आदमी पार्टी पर आई मुसीबत का तीसरा सबसे बड़ा कारण(third biggest reason) अरविंद केजरीवाल का जेल में रहते हुए सीएम की कुर्सी से इस्तीफा देने से इनकार करना था। यहां समझने वाली बात यह है कि अरविंद केजरीवाल ने हर टीवी इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है कि क्योंकि कोरोना 2020 के बाद आया और वह, मनीष सिसोदिया और उनके अन्य दिग्गज जेल चले गए, इसलिए सरकार का काम प्रभावित हुआ। लेकिन विशेषज्ञ भी मानते हैं कि अगर अरविंद केजरीवाल ने तब किसी दूसरे बड़े नेता को आगे बढ़ाया होता या उसे सरकारी जिम्मेदारी सौंपी होती तो दिल्ली की जनता का काम नहीं रुकता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button