3 हजार रुपए देकर पूरे देश में साल भर बिना टोल चुकाए हो सकेगी यात्रा, आजीवन पास भी

3 हजार रुपए देकर पूरे देश में साल भर बिना टोल चुकाए हो सकेगी यात्रा, आजीवन पास भी
नई दिल्ली. केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) और एक्सप्रेस-वे पर टोल नाकों से होने वाली असुविधा को कम करने के लिए वार्षिक और आजीवन टोल पास शुरू करने की योजना बना रही है। इससे संबंधित एक प्रस्ताव के अनुसार, वार्षिक पास 3000 रुपए और आजीवन (15 साल) पास 30 हजार रुपए में देने की बात कही गई है। प्रस्तावित पास को फास्टैग से जोड़ा जाएगा। वार्षिक व आजीवन पास का इस्तेमाल करने वाले इससे देशभर के नाकों पर बिना रुकावट यात्रा कर सकेंगे। अभी राजमार्ग के यात्री केवल मासिक टोल पास का लाभ उठा सकते हैं, जिन पर 340 रुपए प्रति माह (सालाना 4,080 रुपए) खर्च होता हैै। हालांकि, ये मासिक पास एक ही टोल तक सीमित है।
गडकरी बोले-रिसर्च पूरी, जल्द ही उठेगा परदा
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, सरकार जल्द हाईवे के यात्रियों को बड़ी राहत देगी। हमारी रिसर्च पूरी हो गई है, जल्द ही परदा उठेगा। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि राहत किस रूप में होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा, ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (जीएनएसएस) स्थापित कर बैरियर-लेस टोल सिस्टम पर काम हो रहा है, जिससे गाड़ियों को बिना रोके टैक्स वसूला जा सकेगा। सरकार प्रति किमी टोल दर कम करने के तरीके भी ढूंढ़ रही है।